सिकोसा के आश्रित ग्राम मनहोरा का है आरोपी
गुण्डरदेही । सिकोसा की पूर्व सरपंच भोज भाई महादेवा को 14 मार्च 2019 से एक अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा पत्र प्राप्त हो रहा था। तीन बार यह पत्र तत्कालीन सरपंच को मिला। जिसके बाद मार्च 2019 से उन्होंने मामले की शिकायत गुण्डरदेही थाने में की थी। उस समय अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 507 का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। इस बीच चुनाव भी हो गया। अब गांव में नया सरपंच है लेकिन पुराने सरपंच को मिले इस धमकी भरे खत की जांच चल ही रही थी। डेढ़ साल बाद पुलिस ने आरोपी को आखिर ढूंढ ही निकाला। जो सिकोसा के ही आश्रित ग्राम मनहोरा का राघवेंद्र चंद्राकर निकला। जिसने पूर्व सरपंच को धमकी भरा खत भेजा था।
( यह सब लिखा होता था खत में )
खत में लिखा होता था कि गांव में नदी किनारे मनरेगा का काम मत करवाओ अगर कराओगे तो हत्या कर दी जाएगी। लगभग 30 साल पहले नंदलाल की हत्या हुई थी। उसका जिक्र करते हुए अज्ञात आरोपी खत लिखकर धमकी देता था कि अगर नहीं मानी तो तुम्हारी भी हत्या कर देंगे। मनरेगा कार्य स्थल पर ही उक्त आरोपी पत्र को रखकर चला जाता था। जिससे मजदूरों में भी दहशत बढ़ गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए व शासकीय काम में बाधा पड़ने के कारण तत्कालीन सरपंच ने थाने में इसकी शिकायत की थी।
( इस तरह से पकड़ा गया राइटर आरोपी )
धमकी भरा खत लिखने वाला राइटर आरोपी पकड़े जाने का बालोद जिले में यह पहला मामला है। जानकारी के मुताबिक जब 3 बार धमकी भरा पत्र आ गया तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। तो वही संदिग्धों की तलाश भी शुरू हो गई। तत्कालीन सरपंच व उनके कुछ रिश्तेदारों द्वारा यह अनुमान लगाया गया कि यह इस तरह का पत्र भेजने वाला मनहोरा का राघवेंद्र चंद्राकर हो सकता है प्रथम संदेही के रूप मे पुलिस ने उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया तो वह इनकार करने लगा । फिर पुलिस ने आरोपी से कहा कि अगर बेगुनाह हो तो अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए हस्ताक्षर करो ताकि इसकी जांच हो सके कि इस पत्र मे जो लिखा है वह तुम्हारी राइटिंग है या नही आरोपी से हस्ताक्षर नमूना लिया गया और जो धमकी भरा खत मिला था उसे व इस नमूना हस्ताक्षर को जांच के लिए राजकीय दस्तावेज परीक्षण केंद्र रायपुर भेजा गया वहां से विशेषज्ञो द्वारा मिलान के बाद यह पुष्टि की गई कि खत इसी व्यक्ति द्वारा ही लिखा गया है । तब पुलिस ने आरोपी राघवेंद्र चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.