डोंडी लोहरा विधान सभा के समस्त बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दिए ..जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे
कुसुमकसा - डोंडी लोहरा विधान सभा के समस्त बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई देते हुए जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे ने कहा की राखी का त्यौहार यूही नहीं मनाया जाता रहा। यह त्यौहार भाई बहन के रिश्तों का अटूट पवित्र बंधन का त्यौहार है।
रक्षाबंधन का महत्व पता चलता है कि रक्षाबंधन पर कलाई पर राखी या रक्षासूत्र बांधने जाने के साथ ही उसके बदले में मांगे और दिये जाने वाले वचन का बहुत महत्व होता है. इसलिए इस दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई उसकी हिफाजत का वचन देता है. बहन भाई की कुशलता और सफलता की कामना करती है. ये वचन और भावना ही रक्षाबंधन के त्योहार का सबसे महत्वपूर्ण भाग है. क्योंकि प्रेम और विश्वास का यही बंधन भाई और बहन के रिश्ते के स्नेह की डोर अर्थात् राखी होती है...
जिला पंचायत सदस्य होरी लाल रावटे
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.