मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में घोर लापरवाही, बच्चों को दिया जा रहा,अधपका का भोजन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...हम जानते हैं कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल में कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसमें मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चे प्रतिदिन स्कूल आए साथ ही उनका शारीरिक विकास में किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न ना हो इसलिए मीनू के अनुसार भोजन उन्हें विद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है आज कोटा ब्लाक अंतर्गत संकुल कन्या शाला रतनपुर के ओछिनापारा के प्राथमिक विद्यालय में कद्दू की सब्जी बनाई गई थी जो कि पूरी तरह से नहीं पका था, वहीं दाल की स्थिति देखें तो,दाल में से केवल पानी ही दिखाई दे रहा था. कुछ बच्चों के द्वारा बताया गया है कि शनिवार को दी जाने वाली खीर में दूध का अता पता नहीं रहता चावल के मांड को मिलाकर खीर का रूप देकर, नन्हीं भोले -भाले बच्चों को खिलाया जा रहा है जो की भारी लापरवाही है. और इसकी जांच जांच कर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए. आपको बता दें कि आज ही संकुल समन्वयक इस विद्यालय में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के आयोजन के लिए आए हुए थे लेकिन भोजन की गुणवत्ता की किसी तरह से जांच परख उनके द्वारा नहीं की गई है. जो की भारी लापरवाही है.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.