सेवा दल प्रदेश सरकार कि योजनाओ को जनमानस तक पहुँचाने के लिए तत्पर,,शिवांनंद यादव
13,,14,,15,, जून छुईखदान में होगा प्रशिक्षण शिविर
देवराज किशोर दास कि सक्रियता से घर घर पहुंचेगा सेवादल
खैरागढ़। खैरागढ़ ,छुईखदान ,गंडई जिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा ब्लॉक स्तरीय सहयोगी प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर पूरे जिले में बैठक कर आने वाले दिनों में आयोजन को लेकर तैयारिओ में जुट गए है,, ,,,नेताओ ने शुरु किया बैठकों का दौर,,, ब्लॉक स्तरीय सहयोगी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13और 14 जून को होना तय हुआ है जिसमे प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओ का आना होगा जिसे लेकर जिला सेवादल के अध्यक्ष छोटे राजा देवराज किशोर दास ने जोन स्तर पर बैठक तैयारियों में जुट गए है, श्री दास ने बताया कि उनके द्वारा पूरे छुईखदान विकास खंड का दौरा किया जा चूका है, जिसे लेकर कार्यकर्ताओ में बहुत ज्यादा ख़ुशी देखि जा रही है , कार्यकर्ताओ का कहना है, पहले कभी कोई ऐसा आयोजन नहीं हुआ,, ,,,प्रदेश के नेताओ का पहुँचना शुरु,,,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के द्वारा जून के महीने में होने वाले आयोजन को लेकर आज प्रदेश महासचिव श्री गोपीरंजन दास वैष्णव प्रभारी महामंत्री प्रशासन कांग्रेस सेवादल जिला केसीजी श्री शिवानंद यादव का खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला आगमन हुआ, जिनकी बैठक में कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक श्री देवराज किशोर दास अतिरिक्त मुख्य संगठक श्री कोमल वर्मा, एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए, ,,,कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महासचिव श्री गोपीरंजन की प्रेरणा से छेत्र के 75 करकर्ताओ ने कांग्रेस सेवादल की सदस्यता ली, इस बैठक में आगामी शिविर की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई तथा आगामी माह के 13,,14,,15 जून को छुईखदान के बड़े मंगल भवन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है इस प्रशिक्षण शिविर में सेवादल के चयनित स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे , एवं कांग्रेस सेवादल संगठन के विचारधारा से जुड़ने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिए। इससे पहले पिछले दिनों जिला सेवादल के मुख्य सांगठक देवराज किशोर दास ने वनाँचल के रामपुर नावागांव सालहेवारा ठाकुरटोला बकरकट्टा में बैठक कर आगामी आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओ को रिचार्ज किया जा चुका है, जिसमे छेत्र के तहमीद खान मोहित शेर सिंह लखन सिंह धुर्वे कोमल पुलस्त्य संतोष पुलत्स्य राकेश मरकाम नोहरदास गजेंद्र धुर्वे गर्रा राखिलाल मेहंती कृष्ण साहू अचानकपुर राकेश यादव ठाकुरटोला उपस्थित रहें,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.