"अशोक चक्र" विजेता परम श्रद्धेय श्री शहीद नायक -रामवीर सिंह तोमर राष्ट्रीय धरोहर को संजोकर रखना हमारा प्रथम कर्तव्य - धर्मेंद्र सिंह तोमर।
23वे बलिदान दिवस पर,विरासत व पद चिन्हों को हमारे क्षेत्र के युवाओं को अपनाना चाहिए।
अंचल की धरोहर व चंबल अंचल का नाम विश्व स्तर पर, राष्ट्रीय पटल पर विख्यात ,प्रसिद्ध करने वाले अशोक चक्र से सम्मानित वीर चंबलांचल सपूत रामवीर सिंह तोमर को शुक्रवार (18-10-2001) बलिदान दिवस पर गल्ला मंडी पोरसा में स्मारक पर अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के सेवकों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे अंचल के युवाओं को उनकी विरासत बलिदान को और उनकी वीरता को हमेशा याद रखकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए जो हमारे राष्ट्रीय धरोहर है हमारे अंचल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर "अशोक चक्र" प्राप्त करने वाले नायक रामवीर सिंह तोमर पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह तोमर (आॉनेनरी कैप्टन)ने कुमायूं रेजीमेंट में सेना में सेवार रहते हुए डोडा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए और लगभग 2 घंटे हुई गोलाबारी में शहीद हुए मरणोपरांत उनको शांति काल का सर्वोच्च सेना सम्मान "अशोक चक्र"से सम्मानित किया गया आज 23वे बलिदान दिवस पर सर्वप्रथम शहीद की प्रतिमा को स्नान कराकर तिलक किया गया धूप प्रज्वलित कर, पुष्पांजलि अर्पित की पश्चात शहीद को शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण किया गया साथ ही पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष को शहीद रामवीर सिंह तोमर, अशोक चक्र के बलिदान के इतिहास का छाया चित्र भेंट किया गया और शहीद स्मारक पोरसा में एक वृक्ष शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के अध्यक्ष -संदीप सिंह तोमर, उपाध्यक्ष-धर्मेन्द्र सिंह तोमर,सचिव-विनेन्द्र सिंह तोमर, सहायक सचिव-ब्रजमोहन शर्मा, संरक्षक-राजवीर सिंह तोमर, सदस्य-सुनील शर्मा,अंकित सिंह सिकरवार,आशुतोष सिंह सिकरवार, निश्चय सिंह सिकरवार, पूर्व सैनिक संगठन पोरसा के अध्यक्ष- दशरथ सिंह,मकरन्द सिंह,शिवप्रताप सिंह, गल्लामंडी सेक्रेटरी व समाज सेवी मनोज करोसिया मौजूद थे
इस अनुपम व अद्वितीय मौके पर अपनी स्वेच्छा से राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र भक्ति की भावना का दीप अपने ह्रदय में प्रज्वलित कर भीमसेन सिंह तोमर "थरा" ने शहीद स्मारक में अमर शहीद सम्मान सेवा संघ की सदस्यता ग्रहण की और राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करने की शपथ ग्रहण की।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.