Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, March 23, 2021

विषम परिस्थितियों में सत्ता में आने के बावजूद सभी क्षेत्र की चुनौतियों का किया सामना

 विषम परिस्थितियों में सत्ता में आने के बावजूद सभी क्षेत्र की चुनौतियों का किया सामना 


- इजी.अभिलाष मिश्रा


नरसिंहपुर-प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष इजी. श्री अभिलाष मिश्रा, श्री मुलाम सिंह पटेल , श्री अमितेन्द्र नारोलिया,श्रीमति वंदना पटेल की उपस्थिति में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई । जिसमें इजी. अभिलाष मिश्रा द्वारा प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल एवं भाजपा के एक वर्ष के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा जनहित से जुडी सभी योजनाओं को बंद कर गलत नीतियों से प्रदेश को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया। विषम परिस्थितियों में भाजपा के सत्ता में आते ही कोरोना महामारी से निपटने सार्थक कदम उठाये गये जिस प्रदेश में मात्र 3 टेस्टिंग लेब जिनकी क्षमता 300 प्रतिदिन की थी लैब की संख्या बढाकर 32 की और टेस्टिंग 33 हजार के पार पहुचाई गई, आक्सीजन बैड आई सी यू पर युद्ध स्तर पर काम किया गया आज हमारे पास 3 लाख पी पी ई किट, 3.74 लाख से अधिक टेस्टिंग किट उपलब्ध है कोरोना योद्धाओं का सम्मान संकट काल में संवेदनशीलता के साथ उपचार अभियान हाथ में लिया गया। प्रवासी मजदूरो को भोजन, रोजगार, राशन, दबाई, परिवहन आदि की व्यवस्था की गई, प्रवासी मजदूरो को 15 करोड़ 50 लाख की राशि एवं निर्माण श्रमिको को 177 करोड की राशि वितरित की गई। एक वर्ष में 394 मेगावाट विजली का उत्पादन बढाया आवास योजना के तहत 1 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया अब तक 18 लाख 30 हजार हितग्राहियों के आवास पूर्ण कराए गए। कोविड वेक्सीनेशन, आयुष्मान कार्ड, मेडिकल कालेज निर्माण कोरोना काल मे 129 लाख 42 हजार 133 मेट्रिक टन गेंहू की रिकार्ड खरीदी कर प्रदेश को नंबर 1 राज्य बनाया। 11 करोड 92 लाख विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति प्रदान की गई, 78 लाख किसानो को एक वर्ष में 5 हजार 474 करोड से अधिक की सम्मान निधि किसानो के खातो में पहुचाई गई 44 लाख से अधिक किसानो को 8 हजार 800 करोड बीमा की राशि का भुगतान किया गया। जलजीवन मिशन के अन्तर्गत पेय जल उपलब्ध कराये जाने की प्रतिबद्धता के साथ हर गांव में खेल का मैदान हमारी आगामी योजना में है । जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुचाने का काम हमारी सरकार द्वारा किया गया। भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतो पर चलकर कार्य करने के कारण आज हमारे जिले तथा प्रदेश में तेजी से विकास करने के लिये संकल्पित है वार्ता की समाप्ति पर जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा ने सर्वसाधारण से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन कर कोरोना को हराने की अपील की ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad