Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, July 23, 2021

बारहमासी नाला बना आकर्षक पार्वती घाट, घाट निर्माण कर वार्डवासियों ने लगाई दिवगंत पार्षद की प्रतिमा। मनेगी छठ पूजा और होगी सामाजिक गतिविधियां, पार्वती घाट का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण 25 जुलाई को करेंगे नपाध्यक्ष के.के. अग्रवाल।


सूरजपुर - 23/07/2021,नगर के अग्रसेन वार्ड क्र0-12 में नगरपालिका द्वारा निर्मित पार्वती घाट वार्डवासियों व शहर के लिए बहूउपयोगी तथा जल संवर्धन की दृष्टि से वरदान साबित होगा, गिरजा नाला पर घाट निर्माण की मांग विगत 10 वर्षों से लंबित थी और दिवंगत पार्षद स्व. पार्वती देवी गोयल ने अपने कार्यकाल में घाट निर्माण के लिए शासन से राशि आबंटित कराई थी।

गौरतलब है कि अग्रसेन वार्ड में परम्परागत जलस्त्रोतों से बारहमासी नाला बहता है, इस जलस्त्रोत को संरक्षित कर जन सामान्य के लिए उपयोगी बनाने का निर्णय तात्कालिक पार्षद श्रीमती पार्वती गोयल ने लिया था और उन्होंने इस नाले को घाट बनाकर विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्कार तथा छठ पूजा के आयोजन के साथ-साथ दार्षनिक स्थल के रूप में विकसित करने की परिकल्पना की थी, लेकिन पूर्व पार्षद श्रीमती पार्वती गोयल का असामयिक निधन हो जाने के बाद वर्तमान पार्षद श्रीमती मंजूलता गोयल ने वार्डवासियों के लिए उपयोगी व दिवगंत पार्षद पार्वती देवी गोयल की परिकल्पना को नगरपालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल व सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो के विषेष सहयोग से साकार कर दिखाया। महज 10 लाख रूपये की लागत से बने आकर्षक इस घाट को वार्डवासियों की इच्छा के अनुरूप दिवगंत पार्षद के नाम से पार्वती घाट नाम दिया गया है।

वार्डवासियों ने लगाई दिवगंत पार्षद की प्रतिमा।

अग्रसेन वार्ड के विकास में अनुकरणीय योगदान देने और हर एक परिवार से अपनत्व का रिष्ता रखकर सेवा कार्य करने वाली दिवगंत पार्षद पार्वती देवी गोयल व उनके कार्यकाल को वार्डवासी हमेषा याद करते हैं, जब यह घाट बनकर तैयार हुआ तो वार्डवासियों ने इस घाट का नाम पार्वती घाट तथा घाट में दिवगंत पार्षद की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया और आपस में प्रतिमा के लिए राषि भी संग्रहित की।

रास ढोड़ी और उपका खेतों से बना बारहमासी नाला

अग्रसेन वार्ड के भट्ठापारा मोहल्ले में स्थित प्राचीन रास ढोड़ी और आसपास के खेतों से पूरे वर्ष भर पानी निकलकर बहता रहता है, पारम्परिक जल स्त्रोतों के संगम से निकलने वाला यह पानी आगे जाकर रेणनदी में मिल जाता है। इस बारहमासी पानी को रोककर गिरजा नाला पुल के समीप घाट का निर्माण किया गया है। करीब 5 फिट पानी रोकने के बाद जो पानी अधिक होगा वह स्टाप डेम नुमा दिवार के उपर से बहकर रेणनदी तक पहुंचेगा। यहां घाट बन जाने से यहां का वॉटर लेबल बना रहेगा और परम्परागत जल स्त्रोतों का संरक्षण भी होगा।

25 को नपाध्यक्ष व वार्डवासी करेगें लोकार्पण

लगभग 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित पार्वती घाट का लोकार्पण अगामी 25 जुलाई को नपाध्यक्ष केे.के. अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेष गुप्ता, समस्त जनप्रतिनिधि व वार्डवासी करेगें। इस दौरान दिवगंत पार्षद पार्वती देवी गोयल की प्रतिमा का अनावरण वार्ड पार्षद मंजूलता गोयल, परिवार के सदस्यों व वार्डवासियों के द्वारा किया जावेगा।

परिसर में करेगें वृक्षारोपण

पार्वती घाट की खुबसुरती और परिसर के वातावरण को देखते हुए पार्वती घाट के समीप छायादार वृक्षों का रोपण भी 25 जुलाई को उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad