नवरात्रि के चलते करकबेल के प्राचीन मंदिर मां खेरमाई के चारों ओर गंदगी का साम्राज्
नरसिंहपुर :करकबेल क्षेत्र के अंतर्गत नगर में प्राचीन मंदिर माता खेरमाई का एक भव्य एवं विशाल मंदिर स्थित है जोगी करकबेल 2 पंचायतों के अंतर्गत विभाजित है यह माता खेरमाई का मंदिर बौछार ग्राम पंचायत के अंतर्गत कारकबेल नगर के बीचो बीच स्थित है माता के रमाई के चारों ओर बजबज आती गंदी नालिया एवं कूड़ा कट के द्वारा संपूर्ण क करकबेल बलनगर की गंदगी मंदिर के चारों ओर एकत्रित होती है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत बौछार की है
मगर नवरात्रि के प्रारंभ होने के पहले समस्त क्षेत्र वासियों ने इस घटना को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच एवं मंदिर क्षेत्र के पंच को अवगत कराया की नवरात्रि के समय के समस्त क्षेत्रवासियों माताएं बहने जल डालने हेतु सुबह 4:00 बजे से आना जाना लगा रहता है इसमें लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी सरपंच के कानों में जो नहीं रहेगा इस घटना को लेकर समस्त क्षेत्र मैं सरपंच के विरोध में रोष व्याप्त है
एवं समस्त क्षेत्र वासियों ने जनपद पंचायत सीईओ एवं जिले के मुखिया कलेक्टर को भी इस बात र को समाचार के माध्यम सेअवगत कराया एवं प्रशासन से प्रार्थना की ग्राम पंचायत के खिलाफ उचित कार्यवाही कर हिंदू सभ्यता महापर्व नवरात्रि के चलते इस मंदिर के प्रांगण के चारों ओर की साफ-सफाई जल्द कराई जाए एवं ग्राम पंचायत उचित कार्रवाई की जाए इसी तारतम्य में करकबेल नगर में मेन रोड पर भी घरों का लैट्रिन बाथरूम का पानी बीच सड़क पर भरा रहता है फिर भी सरपंच पानी की व्यवस्था निकासी कि नहीं कर रहा है ना ध्यान दे रहा है सरपंच अपनी मनमानी पर उतारू हो रहे हैं ऐसे सरपंच पर तुरंत कार्रवाई की जाए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.