डोंगरगांव,राजनांदगांव , , , बाढ़ में फंसे सोनकर परिवार को रेस्क्यू टीम बनाकर निकाला बाहर
, , , , डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुदगांव में बाढ़ में फंसे अपने फार्म में चिंताराम सोनकर के परिवार को रेशकीयु टीम बना कर थाना टी आई भारत बरेठ, तहसीलदार कोमल ध्रुव, एस डी एम सुनील कुमार नायक जी , ए डी ओ पी सर जी टीव की नाव बनाकर कृत कुमार निषाद, पेमन निषाद ,देवानंद ठाकुर , ग्राम पंचायत सरपंच टीका राम सोनकर कोटवार संतराम बघेल ग्रामीणों की सहायता से सही सलामत पूरे परिवार लोग को बाहर निकाला गया।
इस सोनकर परिवार वालों ने अपने इस बाढ़ में फंसे परिवार के लिए इनके मन में भय बना था। लेकिन रेस्क्यू टीम द्वारा सबकी जान बचा लिया।
इस रेस्क्यू टीम में डोगरगांव थाना प्रभारी श्रीमान भरत बरेठ सर की अहम भूमिका रही।साथ ही तहसीलदार इस डी एम ए डी ओ पी सर जी की इस रेस्क्यू टीम में आहम भूमिका रही। , , , CNI NEWS के लिये से रोशन कुमार पटेल के साथ संतोष सहारें की रिपोर्ट l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.