Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, August 13, 2022

तिरंगा रैली- देश के अभिमान को जागृत करने अभियान चलायाराष्ट्रीय सेवा योजना


तिरंगा रैली- देश के अभिमान को जागृत करने अभियान चलायाराष्ट्रीय सेवा योजना

महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर- राजनादगांव -राष्ट्रीय सेवा योजना कॉन्फ्यूलेन्स  कॉलेज के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को घर-घर तिरंगा हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों में देशभक्ति और देश प्रेम प्रेरित करने के उद्देश्य से देश का तिरंगा शान से लहराया और प्रत्येक युवाओं को देश की आजादी के लिए असली संघर्ष से परिचित कराने के उद्देश्य से शहर भर में तिरंगा मार्च निकाला गयाl 


13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराये और देश के इस राष्ट्र ध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करें। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने तिरंगा यात्रा के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में रैली का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत एवं कॉन्फ्यूलेन्स कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया,इस आयोजन से युवाओं में स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त होगी अमृत महोत्सव जैसे आयोजन से देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक प्रयास है इसके माध्यम से नई पीढ़ी को उन लोगों के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने आजादी के संग्राम में बलिदान दिए जिससे देशभक्ति की भावना को बल देगी l


प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि देश में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ है और इसी धूमधाम से मनाने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर चुके हैं इस तिरंगा यात्रा से यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने घरों में इस बार तिरंगा फहराएंगे और देश के गौरव स्थापित करेंगे, यह आयोजन युवाओं में समर्पण एवं संघर्ष की कहानी को स्मरण करने में सहायक सिद्ध होगी, तथा वीरता के गौरव गाथा से परिचित होंगेl


शास. स्कूल के प्राचार्य  दीपक ठाकुर ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने के लिए कोने-कोने से पुरुष महिलाओं और युवाओं ने असंख्य तपस्याओं का बलिदान दिया था, उनको स्मरण करने का अवसर यह अभियान है राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी तथा स्कूली विद्यार्थियों और महाविद्यालय के विद्यार्थी, ग्रामवासी रैली में शामिल हुए जो एकता सद्भाव का प्रतीक है l


महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि इस (आजादी का अमृत महोत्सव) को शुरू करने के पीछे का विचार युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है, जिससे सभी में देश भक्ति भावजागृत हो सके इस प्रकार के आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं l

तिरंगा रैली में गगनचुंबी नारों के साथ देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे ,भारत माता की जय जैसे  नारों से छात्र छात्राओं का जज्बा देखने लायक था, हाथों में तिरंगा लेकर यह रैली शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर अटल आवास चौक, कबीर कुटीर चौक, तिरंगा चौक ,शांति चौक ,पुनई बाई चौक से होते हुए, नेशनल हाईवे एवं ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गो से होकर स्कूल प्रांगण में सभा के रूप में रैली परिवर्तित हुआl तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से (सरपंच) दामि बाई साहू, देवलाल साहू, (शाला विकास समिति अध्यक्ष) हरप्रताप साहू, महाविद्यालय के सहा. प्रा. प्रीति इंदौर कर (विभागअध्यक्ष) शिक्षा, श्रीमती मंजूलता साहू(आइक्यूएसी प्रभारी) राधेलाल देवांगन, विद्यालय के शिक्षकगण एन.पी. साहू, धर्मचंद जैन, हरनामसिंह यादव, दीपक साहू, चंद्रकांत साहू, शिव साहू, छबीला साहू, मरियम ललानी, टिकेंद्र साहू, पूर्णिमा साहू सहित b.Ed के विद्यार्थी गण एवं विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी सहित ग्राम पंचायत के पंचगण तथा ग्रामवासी सम्मिलित हुए l

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad