सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद। जिला साहू संघ बालोद के तत्वावधान में साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 04 दिसम्बर रविवार को गुरुकुल विद्या पीठ बालोद में आयोजित किया गया है। आयोजक जिला साहू संघ कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. के आर साहू ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन का यह 11वर्ष हैं। संकलित बायोडाटा 04दिसम्बर को आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन मे तैलिक ज्योति पत्रिकाअंक11 का विमोचन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में जिले भर के लगभग400 प्रतिभागी भाग लेंगे ।
उन्होंने बताया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ टहल सिंह साहू उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता राजेंद्र साहू अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड, हलधर साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ और पवन साहू सलाहकार प्रदेश साहू संघ सलाहकार उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12:00 बजे भक्त माता कर्मा की आरती एवं ध्वजारोहण और 12:30 से अतिथियों का स्वागत उद्बोधन और एक बजे से पत्रिका विमोचन और उपस्थित युवक युवती का परिचय मंच पर होगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.