ओंकार दास(नत्था) मानिकपुरी का दुर्ग जिला मानिकपुरी पनिका समाज की ओर से सम्मान।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ । मानिकपुरी पनिका समाज के गौरव ओंकार दास (नत्था) मानिकपुरी भिलाई ,जिसकी कला प्रतिभा को भांपकर प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता आमिर खान ने फिल्मों में नत्था की भूमिका में पीपली लाइव फ़िल्म में एक मानिकपुरी के रूप में ही यथार्थ चित्रण हुआ ,जिसमे हमारे समाज की संस्कृति चौका--आरती को भी प्रतिबिंबित किया गया।और फिर नत्था का कदम बॉलीवुड इंड्रस्ट्री लिए चल पड़ा।आज भी मुंबई में रहकर बॉलीवुड में एक अभिनेता के रूप में निरन्तर कला साधना कर रहे हैं।वैसे तो पूरा हमारा समाज कलावन्तों से भरा पड़ा है,किंतु अभिनय के क्षेत्र में सिद्ध हस्त समाज होने के बाद भी एक माहौल के अभाव में बॉलीवुड में मानिकपुरी समाज की ओर से साहेब दास मानिकपुरी भाठापारा व ओंकार दास(नत्था)मानिकपुरी भिलाई का ही नाम शुमार हो पाया है।ऐसे कलाकार ओंकार दास(नत्था)को दुर्ग जिला मानिकपुरी पनिका समाज की ओर से समाज गौरव के रूप में श्री सुंदर दास मानिकपुरी(प्रंतीय उपाध्यक्ष),श्री सुरेश दास (जिला अध्यक्ष दुर्ग),श्री किसुन दास(जिला कोषाध्यक्ष),श्री बालक दास(युवा दुर्ग जिला सचिव)एवं आमीन माता रामनगर भिलाई परिक्षेत्र के मानि कपुरी पनिका समाज की ओर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.