मुंगेली....बोर्ड परीक्षा के लिए बी. आर. स्कूल में गोपनीय सामग्री का वितरण 24 फरवरी को
मुंगेली 17 फरवरी 2023// छ.ग.मा.शि. मण्डल रायपुर द्वारा वर्ष 2023 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी की मुख्य परीक्षा 01 मार्च से 31 मार्च के मध्य आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्य परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री का वितरण जिला मुख्यालय स्थित समन्वयक केन्द्र बी. आर. साव स्कूल में 24 फरवरी को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। सभी केन्द्राध्यक्ष समन्वयक केन्द्र में निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होकर गोपनीय सामग्री प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि गोपनीय सामग्री सीलबंद पेटी में रखकर संबंधित थाने में जमा किया जाएगा।
सी एन आई न्यूज़ से कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट 6260854044
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.