डोंगरगांव क्षेत्र के आरवीरा में रेत का अवैध कारोबार, प्रशासन नहीं करते उच्च कार्यवाही।
अवैध रेत माफियाओं का हौसला है बुलंद।
प्रतिदिन दिन अवैध रेत माफियाओं का ट्रेक्टर नदी - नाले के किनारे।
क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू जी एवं जिला प्रशासन से पत्रकार ने की अपील।
डोंगरगांव विधानसभा ग्राम आरवीरा में धड़ाके से रेत चोर गिरोह के द्वारा निकाला जा रहा है धड़ाके से रेत चोर के द्वारा कहा जाता है कि हमारे गांव में एक प्रेस रिपोर्टर है जिसे गांव से गांव वालों ने गांव से बहिष्कार कर दिया है रेत चोरों के द्वारा अनापत्ति शब्द किया गया
राजनांदगांव जिले डोंगरगांव विधानसभा ग्राम आरवीरा एवं रंग कंठेरा में अवैध रेत का कालाबाजारी खेल जिससे नजदीकी गांव के कुछ गांव के प्रमुख होते हुए रेत का खेल खिलाया जा रहा है लेकिन एक रेत माफिया के द्वारा एक मीडिया कवरेज करने के लिए जाता है उसे रेत माफियाओं के द्वारा कहा जाता है कि हमारे गांव में भी एक प्रेस रिपोर्टर है जिसे गांव वालों ने गांव से बहिष्कार कर दिया गया है जो टेक्टर मालिक का नाम लकेश्वर सिंह खड़े पिता का नाम सुजान सिंह खड़े जो अवैध रेत का खेल गांव के अंदर में एवं नदी से निकालकर कई जगह इस्टॉक करके रखा गया है और उसे धीरे-धीरे करके निकालकर बेचा जा रहा हैं अगर एक रेत चोरी करने वाले ऐसा शब्द का प्रयोग किया जाता है तो मीडिया अपना काम धाम छोड़कर जान जुखाम में डालकर कवरेज किया करते हैं लेकिन ऐसे चोरों के ऊपर अभी तक कारवाही क्यों नहीं किया जाता हमारी क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू जी से मेरा अनुरोध है कि ऐसे रेत माफियाओं के ऊपर क्षेत्र का मामला को देखते हुए उचित से उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंगे अन्यथा रेत माफियाओं का हौसला और बुलंद होते जा रहा है आज एक मीडिया जो एक मीडिया के भरोसे अपना घर जीवनयापन करके धूप पसीना का ना परवाह करते कवरेज के लिए निकल जाते हैं भला एक रेत माफियाओं के द्वारा गलत तरीके से बात करना शोभा नहीं देता अगर कुछ भी अनहोनी हो जाता है तो इसकी जवाबदारी लकेश्वर सिंह उत्तरदाई रहेगी।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.