लोकेशन -तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो.-9131393079
दिनांक -01/07/24
देश में नवीन कानून लागू,।
तीन नवीन कानून लागू,
धाराओं में बदलाव,
नवीन कानून ब्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा थाना परिसर में नवीन आपराधिक कानून , भारतीय न्याय संहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम
के क्रियान्वयन उत्सव थाना प्रभारी जितेन्द्र असैया , तहसीलदार ज्योती मसियारे के उपस्थिति में मनाया गया । इस दरम्यान थाना प्रभारी जितेन्द्र असैया ने नवीन कानून ब्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि, नवीन कानून में आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी ,जिसमें जीरो एफ आई आर , पुलिस में आनलाईन शिकायत दर्ज कराना , मोबाइल फोन पर sms के जरिए समन भेजना , इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल होंगे ।।इस उत्सव के अवसर पर क्षेत्र के
जनप्रतिनिधियों के अलावा पत्रकार गण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.