Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, October 4, 2024

पालक शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन। बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वागीण विकास हेतु एवं बच्चों के समस्त गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने

 राजनांदगांव 


पालक शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन।



बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वागीण विकास हेतु एवं बच्चों के समस्त गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने


 पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने आदि के उद्देश्य से संकुल मुंगलानी के शासकीय प्राथमिक शाला सेनडोंगर में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक देवेंद्र खोब्रागढ़े ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मुद्दों जैसे मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमीक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता, 




बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों की स्वास्थ्य परीक्षण, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, नेवता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा, छात्रवृति, डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा देना, बच्चों की नियमित उपस्थिति के साथ साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। शाला की कक्षा पहिली की छात्रा कु. प्रांजलि सपहा ने शरीर के पुरे अंगों का नाम अंग्रेजी में बताई जिसका उपस्थित पालकों ने सराहना किये। प्रधानपाठक श्री सुधाकर धरमगुड़े ने पालकों से रूबरू होते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी पालकों को बधाई देते हुये बच्चों को नियमित साफ सफाई के साथ शाला भेजने के लिए निवेदन किये, और शाला में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दिये । इस कार्यक्रम में श्रीमती निरुपा ओझा, चमेली बाई पड़ोती, ज्योति सपहा, रामेश्वरी, भुनेश्वरी, जयंती बाई, प्रेमीन, शामकुवर, श्री खिलेश्वर साहू, लालचंद साहू, शत्रुहन ओझा, राधेलाल आदि उपस्थित रहे।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad