Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, August 7, 2025

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा चहुंमुखी विकास की ओर तेजी से अग्रसर

 उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा चहुंमुखी विकास की ओर तेजी से अग्रसर



ग्राम सैगोना में 37 लाख 54 हजार 700 रुपये की लागत से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया भूमिपूजन


कवर्धा 07 अगस्त 2025। उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र चहुंमुखी विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की विकासपरक सोच और प्रतिबद्धता के अनुरूप ग्राम सैगोना में विभिन्न निर्माण कार्यों की विधिवत भूमिपूजन हुई। 




उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम सैगोना में विभिन्न निर्माण कार्यों की घोषणाएं की थीं, जिनकी स्वीकृति अब प्राप्त हो चुकी है। इसी क्रम में 06 अगस्त को ग्राम सैगोना में 37 लाख 54 हजार 700 रुपये की लागत से स्वीकृत निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों की उपस्थिति में तीन प्रमुख कार्यों की आधारशिला रखी गई।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रायासों से ग्राम की आंतरिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 20 लाख 60 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को वर्षा ऋतु में कीचड़ व आवागमन की समस्या से मुक्ति मिलेगी। छात्रावास परिसर की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए 6 लाख 93 हजार 700 रुपये की लागत से बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया।  सामाजिक आयोजनों एवं सामुदायिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए 10 लाख रुपये की लागत से यादव भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। इन सभी कार्यो का विधिवत पूजा अर्चना कर  भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला पंचायत सभापति श्रीमती सुमित्रा विजय पटेल, श्री विरसिंह पटेल, जनपद सदस्य श्री आनंद मिश्रा, श्री मिथलेश बंजारे, श्री नागेश्वर जयसवाल, श्री सुरेश पटेल, श्री भुनेश्वर धुर्वे, श्री माखन पटेल, श्री निहाली पटेल, यादव समाज अध्यक्ष श्री धनीराम यादव, श्री गोलू यादव, श्री परदेसी यादव, श्री संजय यादव, श्री सत्रोहन यादव, श्री रामावतार, श्री भारत यादव, श्री नरसिंह यादव, श्री परस यादव, श्री दीवान माखन यादव, श्री रामेश्वर यादव, श्री महेत्तर यादव, श्री नरोत्तम यादव, श्री कनस यादव, श्री भावत यादव, श्री गणपत यादव, श्री अजय यादव, श्री पुन्नी यादव, श्री धर्मेंद्र यादव, श्री रामजी यादव, श्री नाथू यादव सहित समस्त झेरिया यादव समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी सोच से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ सशक्त किया जा रहा है, जिससे गांवों का समग्र और सतत विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की सोच केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उन घोषणाओं को धरातल पर उतारने का भी कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है। गांव की सड़कों को पक्की करना, सामुदायिक भवनों का निर्माण, छात्रावासों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना, सामाजिक समुदायों के लिए सुविधाजनक संरचनाएं उपलब्ध कराना ये सभी कार्य ग्रामीणों की आवश्यकताओं और भावनाओं के अनुरूप किए जा रहे हैं। अध्यक्ष श्री साहू ने यह भी कहा कि इन विकास कार्यों से न केवल लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह गांवों की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक प्रगति में भी सहायक सिद्ध होंगे। युवाओं को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा, सामाजिक आयोजन सम्मानपूर्वक होंगे और ग्रामीण परिवेश में विकास की नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि इन निर्माण कार्यों में जनभागीदारी सुनिश्चित करें और इन्हें अपना समझकर संरक्षित रखें। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और विकास की इस यात्रा में सक्रिय भागीदार बनें।

ग्रामवासियों ने इन विकास कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये निर्माण कार्य ग्राम की वर्षों पुरानी जरूरतें थीं, जिन्हें अब साकार होते देखना गर्व और संतोष की अनुभूति देता है। उन्होंने कहा कि सीसी रोड का निर्माण गांववासियों को हर मौसम में सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा देगा, जबकि छात्रावास परिसर की बाउंड्रीवाल और यादव भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण गांव के युवाओं और सामाजिक संगठनों के लिए एक मजबूत आधार बनेगा। गांव के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने सामूहिक रूप से कहा कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीण विकास को केवल एक वादा नहीं, बल्कि अपनी प्राथमिकता बनाया है। उनकी पहल से गांवों में शिक्षा, आवागमन, सामुदायिक समरसता और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। ग्रामवासियों ने यह भी कहा कि यह केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि विश्वास का निर्माण है। इन कार्यों से जहां एक ओर सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं दूसरी ओर विकास की गति और लोगों की भागीदारी भी बढ़ेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में आने वाले समय में ग्राम सैगोना सहित पूरे क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad