Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, March 18, 2021

कृषिमंत्री ने किया डेयरी पाॅलिटेक्निक चोरभट्ठी का शुभारंभ , प्रथम बैच में 11 छात्र/छात्राओं ने लिया प्रवेश

 



देव यादव

CNI NEWS BEMETARA

बेमेतरा 18 मार्च 2021-प्रदेश के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे आज गुरुवार को चोरभट्ठी मे दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत डेयरी पाॅलिटेक्निक (चोरभठ्ठी) बेमेतरा का शुभारंभ किया। डेयरी टेक्नोलाॅजी पाॅलीटेक्निक बेमेतरा के प्रथम बैच में 11 छात्र/छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एन.पी दक्षिणकर, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अधिष्ठाता दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर के डाॅ. ए.के. त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, एपीओ लाईवलीहुड काॅलेज रोशन वर्मा, बंशी पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा एवं ग्राम पंचायत चोरभट्ठी की सरपंच श्रीमती लोकेश्वरी वर्मा  उपस्थित थे। 



          केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमने अपने ही घर मे डेयरी पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय का शुभारंभ किया, जो दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं कों तकनीकी रूप से सक्षम बनाने हेतु यह पाॅलिटेक्निक प्रारंभ किया गया है। आने वाले समय में दुग्ध संयत्रों के परिचालन करने एवं दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में नये उद्यमी तैयार करने में यह पाठ्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना को ग्रामीण उद्योग केन्द्र के रूप में विकसित करने में डेयरी डिप्लोमा के छात्र भविष्य मे विशेष योगदान देंगे। जिले मे महाविद्यालय खुलने से यहां के स्थानीय विद्यार्थी डेयरी के क्षेत्र मे अपना ज्ञान अर्जित करेंगे और आने वाले समय मे आत्मनिर्भर होकर जिले मे दुग्ध उत्पादन की क्षमता मे वृद्धि करेंगे जिससे इस क्षेत्र मे रोजगार के नये-नये अवसर प्राप्त होंगे। उन्होने कवर्धा के कृषि महाविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी विद्यार्थी कृषि संवर्ग से स्नातक किये हैं वह आज की दृष्टि मे बेरोजगार नही है। बेमेतरा जिले मे जितना दुध का उत्पादन होगा सबका उपयोग होगा। दुग्ध उत्पादन क्षमता मे वृद्धि होगी तो दुध से बनने वाले सामाग्री मे भी वृद्धि होगी जिससे छ.ग. मे इसका प्रोडक्शन बढ़ेगा और किसानों के आय मे वृद्धि होगी। श्री चौबे ने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूं जिन्होने मुझे इतने महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। कृषि मंत्री ने डेयरी उत्पादन से संबंधित आये हुए लोग जो वर्तमान मे राज्य के बाहर कार्यरत है उनसे चर्चा की और अपना अनुभव बच्चों से साझा करने को कहा और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बाड़ी एवं गौठान का भी जिक्र किया। केबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि राजीवगांधी किसान न्याय योजना के चौथे किश्त की राशि इस माह के अन्त तक किसानों के खाते मे अन्तरित कर दी जायेगी। 



      इस अवसर पर विधायक श्री छाबड़ा ने केबिनेट मंत्री श्री चौबे को पाॅलिटेक्निक के शुभारंभ लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि जिले मे डेयरी पाॅलिटेक्निक का खुलना हमारे लिए गौरव की बात है। इससे जिले की स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के लिए लभा मिलेगा। दुग्ध उत्पादन की क्षमता मे वृद्धि होगी, डेयरी पाॅलीटेक्निक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का उद्देश्य एवं भविष्य में इस पाठ्यक्रम से छात्र/छात्राओं को होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया।

      कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि इस क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ना चाहिए इससे भविष्य मे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और भविष्य मे जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। श्री तायल ने मुख्य अतिथि के रुप मे आये कृषिमंत्री श्री चौबे को धन्यावाद दिया। कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा के कुलपति डाॅ. दक्षिणकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 


सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव मो 9098647395

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad