Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, March 18, 2021

चाराचार की 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने ही घर मे लगाई फांसी



गुण्डरदेही । ग्राम चाराचार निवासी 60 वर्षीय मन्नु लाल यादव ने अपने ही घर मे रस्सी को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली । घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे की बताई जा रही है । बताया गया कि जिस समय घटना घटी थी उस समय घर मे कोई सदस्य मौजूद नही था  सभी घर के सदस्य काम करने बाहर गए हुए थे । मृतक के पत्नि भी गांव मे चल रहे रोजगार गारंटी मे कार्य करने गए थे दोपहर उनकी पत्नी जब घर आई तो उसका पति फांसी पर लटका हुआ पाया गया । परिवार के सदस्यो ने बताया कि मृतक का मानसिक हालात ठीक नही था इसके पहले भी उन्होंने कई बार इस तरह का कदम उठा चुका है । इधर घटना की सूचना मिलते ही रनचिरई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया ।


सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad