गुण्डरदेही । ग्राम चाराचार निवासी 60 वर्षीय मन्नु लाल यादव ने अपने ही घर मे रस्सी को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली । घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे की बताई जा रही है । बताया गया कि जिस समय घटना घटी थी उस समय घर मे कोई सदस्य मौजूद नही था सभी घर के सदस्य काम करने बाहर गए हुए थे । मृतक के पत्नि भी गांव मे चल रहे रोजगार गारंटी मे कार्य करने गए थे दोपहर उनकी पत्नी जब घर आई तो उसका पति फांसी पर लटका हुआ पाया गया । परिवार के सदस्यो ने बताया कि मृतक का मानसिक हालात ठीक नही था इसके पहले भी उन्होंने कई बार इस तरह का कदम उठा चुका है । इधर घटना की सूचना मिलते ही रनचिरई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.