दामाखेड़ा में घटित घटना के सोलह आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - दीपावली त्यौहार के दौरान गांव में फटाका फोड़ने की बात को लेकर ग्राम दामाखेड़ा में घटित घटना में सिमगा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये एक महिला सहित सोलह आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इसी प्रकरण में पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध भी विधिवत कार्यवाही किया है। अभी भी गांव में शांति व्यवस्था हेतु बल तैनात किया गया है , क्षेत्र की स्थिति नियंत्रण में और हालात शांतिपूर्ण है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 01 नवंबर को जिला बलौदाबाजार भाटापारा के ग्राम दामाखेड़ा में दीपावली त्यौहार के दौरान गांव में फटाका फोड़ने की बात को लेकर ग्रामीण एकत्रित होकर लाठी- डण्डा के साथ दामाखेड़ा आश्रम में पहुँचे थे। जिनके द्वारा अपमानजनक शब्दो का प्रयोग किया गया। जिस पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 438/2024 धारा 191(2) , 191(3) ,190 , 331 , 296 , 351(3) और 298 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चश्मदीद साक्षी , गवाहो के कथन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में एक महिला और सहित सोलह आरोपियों को सिमगा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इसी प्रकरण में पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध भी विधिवत कार्यवाही की है। समाचार लिखे जाने तक ग्राम दामाखेड़ा में शांति व्यवस्था हेतु बल तैनात किया गया है एवं क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में और हालात शांतिपूर्ण है।
गिरफ्तार आरोपीगण -
दुर्गेश देवांगन , भुवनेश्वर देवांगन , प्रताप साहू , हरि साहू , अजय साहू , राकेश कुमार ध्रुव , चाँद कुमार ध्रुव , आशीष कुमार ध्रुव , रामअवतार ध्रुव , अर्जुन निर्मलकर , देवलाल @मोनू वर्मा , पुरन देवांगन , किशन देवांगन , दुजराम देवांगन , ओमप्रकाश देवांगन , श्रीमती रेखा देवांगन
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.