ग्राम मजगांव रेलवे लाइन अंधेकत्ल का खुलासा
पत्नी निकली साजिशकर्ता, दो सुपारी किलर सहित चार आरोपी गिरफ्तार
ग्राम मजगांव के पास हथबंद–भाटापारा रेलवे लाइन पर मिले बिना सिर के युवक के शव के सनसनीखेज अंधेकत्ल मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके मामा और दो सुपारी किलर सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 11 जनवरी 2026 की सुबह करीब 4:30 बजे थाना हथबंद पुलिस को रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात पुरुष शव मिलने की सूचना मिली थी। शव करीब 30–40 वर्ष के युवक का था, जिसका सिर धड़ से अलग था। प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को पहचान छुपाने के उद्देश्य से रेलवे लाइन पर फेंके जाने की आशंका जताई गई।
शव की पहचान बनी सबसे बड़ी चुनौती
शव के दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में “G.K. JOSHI” गुदा हुआ था। पुलिस ने मुनादी, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से जांच की। चार दिन बाद शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष) निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।
पत्नी ने रची हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अपनी पत्नी कुसुम जोशी के साथ आए दिन विवाद, मारपीट और अमानवीय व्यवहार करता था। इससे परेशान होकर पत्नी ने अपने मामा राजेश भारती की मदद से दो सुपारी किलर दारासिंह अनंत और करन अनंत को ₹40,000 में हत्या की सुपारी दी।
पार्टी के बहाने बुलाकर की हत्या
घटना के दिन मृतक को पार्टी के बहाने ग्राम दरचुरा बुलाया गया, जहां उसे अत्यधिक शराब पिलाई गई। नशे की हालत में मारपीट कर बेहोश करने के बाद आरोपियों ने कार से उसे ग्राम मजगांव रेलवे लाइन ले जाकर धारदार तलवार से गला काट दिया। शव का धड़ रेलवे लाइन पर फेंका गया और सिर ग्राम डिग्गी में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।
साक्ष्य जब्त, सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, तलवार, मोबाइल फोन सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए हैं। सभी चारों आरोपियों को 17 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस अंधेकत्ल का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा ₹5000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
दारासिंह अनंत (44) – ग्राम डिग्गी, थाना भाटापारा ग्रामीण (सुपारी किलर)
करन अनंत (34) – ग्राम बड़े जरौद, थाना भाटापारा ग्रामीण (सुपारी किलर)
राजेश भारती (32) – ग्राम दरचुरा, थाना सिमगा (पत्नी का मामा)
कुसुम जोशी (35) – ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा (मृतक की पत्नी)
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.