भारतीय हिप-हॉप नृत्य चैम्पियनशिप 2026 में जिले बलौदाबाजार के नेवधा कलाकार ने जीता रजत पदक
मुंबई में आयोजित भारतीय हिप-हॉप नृत्य चैम्पियनशिप 2026 में क्षेत्र के प्रतिभाशाली कलाकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से जिले का नाम रोशन हुआ है।
पदक जीतकर नेवधा गांव लौटने पर कलाकार का डीजे की धुनों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि ऋषिकांत पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस उपलब्धि से पूरे गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। स्वागत समारोह में जनपद प्रतिनिधि ऋषिकांत पटेल, सरपंच दुलेंद्र साहू, उपसरपंच दिनेश निषाद सहित धन्ना निषाद, प्रेमलता वर्मा, लिली वर्मा, बुधराम साहू, नारद साहू, सोनू वर्मा, गुलाल साहू, केजबई साहू, पूनम वर्मा, रमशिला साहू, भोजराम साहू, रोहणी साहू तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सभी ने विजेता कलाकार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.