Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, January 15, 2026

स्वामी आत्मानन्द विद्यापीठ देवरी के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह में झलकी छात्रों की प्रतिभा

 स्वामी आत्मानन्द विद्यापीठ देवरी के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह में झलकी छात्रों की प्रतिभा



 सिमगा:- स्वामी आत्मानन्द विद्यापीठ देवरी में एक भव्य वार्षिक सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया, जहाँ छात्रों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से अपनी छिपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मंच पर अपनी कला दिखाने का अवसर देना था। 

शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि विधायक भाटापारा इन्द्र साव जी कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राजप्रधान हरिराम वर्मा जी, विशिष्ट अतिथि डॉ ख़ूबचंद बघेल शिक्षण समिति के अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा जी, खिलेंद्र वर्मा पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, टेकराम घृतलहरे जी सरपंच प्रतिनिधि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा, "कला और संस्कृति किसी भी समाज की आत्मा होती है और हमारे युवाओं को इन्हें सहेजना चाहिए। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का प्रस्तुति थी, जिसमें ---ने दर्शकों का मन मोह लिया, छात्रों के गायन और हास्य - नाटक ने भी खूब तालियां बटोरीं, दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक और अन्य लोग छात्रों के प्रदर्शन को देखकर अभिभूत थे। 

कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल दीपक वर्मा जी ने  कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण, पालक बन्धु का बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा आज का आयोजन विद्यालय परिवार के लिए एक यादगार रहेगा। कार्यक्रम में सेवाराम वर्मा(ग्राम प्रमुख एवं अध्यक्ष शाला विकास समिति),पाहरू राम वर्मा(वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), दिवाकर मिश्रा (नवनियुक्त अध्यक्ष,ब्लाक कांग्रेस कमेटी भाटापारा) वैभव केसरवानी, रेखराम वर्मा(क्षेत्रप्रधान),बृजमोहन वर्मा(ग्राम सदस्य), शत्रुघ्न रात्रे (सरपंच कैथी), मनोहर वर्मा (ग्राम प्रमुख सूमा), डॉ जीवन लाल वर्मा उपस्थित रहे।


CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad