सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
पिथौरा की हर एक की जुबान पर अमित चौधरी है कहां? लापता हुए चार दिन हो चुके हैं।
महासमुंद जिले के पिथौरा थाना के अंतर्गत ग्राम लखागढ़ का एक युवक अमित चौधरी 24 जुलाई से लापता है और हर एक के जुबान पर यह बात है कि अमित चौधरी है कहां पिथौरा थाना प्रभारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई है अलग-अलग एंगल पर इस जांच किया जा रहा है
24 तारीख के रात को उसका मोबाइल बंद हुआ था तब से अब तक उसका मोबाइल ऑन नहीं हुआ है उसके बड़ा भाई अमन चौधरी पिथौरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर रही है कि उसका भाई 24 तारीख से लापता है
और 25 तारीख को एक जंगल में अमित चौधरी की बाइक जली हुई हालत में कौड़िया जंगल में मिलती है जली हुई बाइक मिलने से लोगों के मन में बहुत सारे प्रश्न उठने प्रारंभ हो गए हैं कि अमित चौधरी के साथ हुआ क्या है महासमुंद से डॉग स्क्वायड बुलाया गया था परंतु डॉग स्क्वॉड को फुटप्रिंट की आवश्यकता पड़ती है लेकिन 24 तारीख से लगातार बारिश होने के कारण व फुटप्रिंट नहीं मिल पाया और डॉग स्क्वॉड को वापस जाना पड़ा पुलिस कौड़िया के जंगल में चारों तरफ छान मार रही है लेकिन अब तक की कोई सफलता नहीं मिली है साइबर की टीम के द्वारा सीसी फुटेज की भी जांच की जा रही है और फिलहाल अभी अमित चौधरी का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है कैसे पता चलेगा कि वह किस-किस लोगों से रात में बात किया है परिवार की हालत अगर हम पूछे तो बहुत ही चिंता में है हालात बहुत गंभीर है बाइक को फोरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है उसका क्या रिजल्ट निकलता है यह पता लगाया जाएगा फिलहाल पिथौरा के हर जुबान पर अमित चौधरी कहां है यह प्रश्न उठ जा रहा है पुलिस अपने कार्य कर रही है हर एंगल पर कार्य कर रही है जांच कर रही है पर अब तक के आज चार दिन से ऊपर हो गए पता नहीं चल पाया है जैसे ही पता चलेगा फिर से इसी चैनल पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.