खास खबर होशंगाबाद की है जहां तहसील पिपरिया ग्राम पंचायत हथवास में सुश्री दिव्यांशी मेहरा मजदूरी कार्ड के आधार पर बनने वाले BPL कार्ड के कार्य सम्बंध
में ग्राम पंचायत हथवांश गई थी,लेकिन वहां उपस्थित निरीक्षक ADO द्वारा हमारी बहन से अभद्रता व अमानवीय ब्यवहार किया गया जो कि एक असंवेधानिक अपराध है अमानवीय कृत्य है,
उक्त घटना के संदर्भ में आज ESO अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ने की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कविता पटेल ,बहन सुश्री नेहा जी कुशवाहा जिला अध्यक्ष महिलामोर्चा ESO के नेतृत्व में बहन सुश्री प्रियंका जी ठाकुर नगर अध्यक्ष महिलामोर्चा ESO,भाई अंश जी पटवा नगर अध्यक्ष ES0 ने माननीय SDM महोदय जी के नाम ज्ञापन सौपा व नियमानुसार कार्यवाही कि मांग कि,
ज्ञापन सोपते समय साक्षी,,,,,,,,,,
दीपेश, शिवम,सिद्धार्थ,अजय,विकास,बलराम,,,,,,,,,
आदि सदस्य उपस्थित रहे। E.s.o.के सम्मान में कविता पटैल जी मैदान में
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.