Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, March 19, 2021

आठ गाँव के देवी देवताओं के साथ भाजपा नेता व सुकमा जिला के रामराजा मनोज देव बने कोडरीपाल मे साप्ताहिक बाजार उद्घाटन के साक्षी

 


लोकेशन--सुकमा

सुकमा--छिन्दगढ ब्लाक के ग्राम पंचायत कोडरीपाल के ग्रामीण पेरमा पुजारी, पटेल व गांव के मुखियो के निमंत्रण पर सुकमा के रामराजा मनोज देव  कोडरीपाल पहुँचे।अवसर था कोडरीपाल में साप्ताहिक बाजार के नए स्थान के लोकार्पण का इस अवसर पर कूकानार, छिन्दगढ़, पोंन्दूम,डोण्डपाल,तालनार,गुम्मा,एवं कोडरीपाल के देवी देवता भी कोडरीपाल के ग्रामीण,पेरमा,पुजारी मुखियाओं के आमंत्रण पर पहुंचकर विधिविधान से हुए यहाँ के पूजा पाठ में शामिल हुए, रामराजा देव के पहुँचते ही ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणो ने फूल मालाओ से भव्य स्वागत  कर मंदिर पर पूजा पाठ कर,  मंदिर पर कलश जला कर एक जुलूस के रूप में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सप्ताहिक बाजार स्थल पर ले जाकर विधिवत रूप से पूजा पाठ कर बाजार स्थल पर कलश रख कर प्रवेश द्वार पर सरपँच के साथ मनोज देव ने  फीता काटकर  बाजार का उद्घाटन किया  । इस सप्ताहिक बाजार के उद्घाटन कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से दन्तेवाडा के कुमा सिरहा,पूर्व सरपँच केनिराम,मुखिया आयताराम बघेल,पटेल लैखनराम, पडियार जगनाथ,पेरमा मंगला,पुजारी बोंदुबघेल, ग्राम प्रमुख मंगड़ू,सिरहा कुमार बघेल, उपसरपंच खेमलाल,पंच सोमारुराम, व कुकानार क्षेत्र के मुखिया गण एवं ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित रहे  ।



सुकमा जमींदार परिवार से पुराना नाता है कोडरीपाल का


कोडरीपाल के पूर्व सरपँच केनीराम ने बताया कि सुकमा के रामराजा मनोज देव के पूर्वजों ने हमारे पुर्वजों  के अनुरोध पर कोडरीपाल में लक्ष्मी देवी के नाम पर गुरुवार के दिन बाजार का आधार शिला रखा था इसलिए हम समस्त ग्रामवासियों के अनुरोध पर सुकमा के रामराजा ने आकर आज वही पुरानी परंपरा को दोहराकर पुनः कोडरीपाल के नए बाजार स्थल का लोकार्पण किया है हम समस्त ग्रामवासी सुकमा के रामराजा के सदैव आभारी रहेंगे



व्यापारिक दृष्टिकोण से भी महत्त्वपूर्ण है यह बाजार


कोडरीपाल के इस बाजार से मलखानगिरी 30 किमी,सुकमा 30 किमी,छिन्दगढ़ 15 किमी,पुसपाल 12 किमी,कूकानार 22 किमी,तोंगपाल 30 किमी की दूरी पर स्थित है जिससे इस बाजार का व्यापारिक दृष्टि से भी महत्व बढ़ जाता है




सुकमा से जिला ब्युरो संजय सिंह भदौरिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad