*पूर्व महामंत्री संतु धरमगढ़े धरना पर बैठे
*-
साल्हेवारा- प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर प्रदेश में कांग्रेस के भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ अपने निज निवास ग्राम खादी मण्डल साल्हेवारा के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व लोकप्रिय पूर्व जनपद सदस्य,पूर्व महामंत्री भाजपा के संतुराम धरमगढ़े जी ने भी धरना दिया ।आज वर्तमान समय में पूरा प्रदेश में कोरोना महामारी से प्रदेश की जनता परेसान है चारों ओर इस बीमारी की तबाही मचा हुआ है। और प्रदेश सरकार को कोई चिंता नही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, बेड की कमी, दवाई नही है ,समय पर लोगों का टेस्ट नही हो पा रहा है। किट की कमी है रेमेडिशिविर इंजेक्शन की कमी अस्पतालों में जीवन रक्षक सपोर्ट सिस्टम वेटिलेटर की कमी कुल मिलाकर पूर्व से ही कोरोना की दूसरी लहर के आने की जानकारी रहने के बावजूद बीमार जनता को चिकित्सीय सुविधा व अन्य अनिवार्य आवश्यकताओं को उपलब्ध न करवा पाना,प्रदेश में बेहद ही अव्यवस्था का आलम है। सरकार को इसकी कोई चिंता नही है कि छत्तीसगढ़ की जनता बहुत संकट में फंसी है। इस घोर लापरवाही के कारण भाजपा द्वरा प्रदेश में अपने अपने घरों में एक दिवसीय धरना देकर कांग्रेस सरकार का विरोध गया है। जिसमे भाजपा के लोकप्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ता संतु धरमगढ़ेजी ने निज निवासस्थान खादी में धरना में बैठकर प्रदेश सरकार की असफलता को कोसा।।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.