*विधायक दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य मे हुआ फोरम का सम्मान समारोह*
*सिवनी:-* आज दिन- *गुरुवार*, दिनांक *22/07/2021* को दोपहर *12:00* बजे से फोरम का *सम्मान समारोह* कार्यक्रम सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* के मुख्य आतिथ्य मे हुआ।
*जिला विकास प्रशंसक फोरम सिवनी* के द्वारा ग्राम चमारी खुर्द के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण मे सम्मान समारोह का आयोजन कर कोरोना काल मे प्रसंशनीय कार्य करने वाले
सामाजिक कार्यकर्ताओ, क्षेत्रीय शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* के हस्ते प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व जिला विकास प्रसंशक फोरम के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा *श्री राय* सहित सभी अतिथियों का पुष्प मालाओं व शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* द्वारा स्कूल प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया और कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया ।
इस अवसर पर *सर्वश्री* गुरु प्रसाद पाराशर , मेहताब सिंह पटेल , कार्यकारी अध्यक्ष जनक तिवारी , विधायक प्रतिनिधि श्याममिलन पांडे , मुरारी साहू , राकेश पटेल , अजय चौबे , विधायक प्रतिनिधि शेख शहजादा कुरैशी , राजेश सिंह ठाकुर , उपाध्यक्षद्वय असलम मिर्जा , शमीम अंसारी , सत्येंद्र सिंह , सचिव श्याम ब्रम्हवंशी , युवा शाखा अध्यक्ष विक्की पाठक , दिलीप सिंह , राजीव उईके , जसवंत सिंह , हरि सिंह ठाकुर , वसीम खान , रविंद्र सिंह ठाकुर , राम कुमार कुशवाहा , दुर्गेश सोनी , किशोर ठाकुर , सत्येंद्र ठाकुर , जसवंत ठाकुर , रामचरण सेन , हरि साहू , ठाकुर धूप सिंह , देवी सिंह पटेल , धनु सोनी , महेंद्र सिंह राय , शौकत अली , रामदयाल सोनी , राजू पटेल , प्रदीप पटेल , पुष्प कुमार चौकसे , निज सहायक जितेन्द्र ठाकुर , एवं मीडिया प्रभारी मो. जिब्राईल मंसूरी सहित फोरम के अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सी एन आईं न्यूज़ के लिए
जिला ब्यूरो
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
6265722360




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.