अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोलंबो (श्रीलंका) - भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अन्तिम मुकाबला आज दोपहर तीन बजे आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा। तीन मैचों की वन-डे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच में मेहमान टीम ने श्रीलंका को तीन विकेट से मात दी थी। तीसरे वन-डे खेलने के लिये जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाह श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर होगी। माना जा रहा है कि भारतीय टीम तीसरे वन-डे की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी कर सकती है।
संभावित टीमें इस प्रकार हैं -
भारत - शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।
श्रीलंका - दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.