पूर्व नगर अध्यक्ष कशिश जैसवाल व अन्य पर दलित युवक की दुकान हडपने गुंडागर्दी करने पर माननीय न्यायालय ने कंडम आप कोर्ट कि गंभीर कार्रवाई पुलिस विभाग भी बचाने में लिप्त.....
गोंदिया रेलटोली रोड पर कशिश जायसवाल की दारू दुकान के सामने विगत 11 वर्षों से दलित युवक लकी पारधी की दुकान होकर रोजी-रोटी कमा रहा था। 31.7.2025 को अपनी दुकान खोलने जाने पर मारने की धमकी देने पर इसकी रिपोर्ट दी गई । उसी प्रकार चैरिटी कमिश्नर ने भी एकता दुर्गा उत्सव समिति फर्जी होने का पत्र दिया। कशिश जायसवाल साथियों ने दुकान के शटर पर अवैध संस्था का नाम लिखवा दिया यह मामला गोंदिया न्यायालय में चला 24/9/2025 माननीय न्यायाधीश में दुकान खोलने का आर्डर दिया। 3.10.2025 को जब अपनी दुकान खोलने गए तो पूर्व नगर अध्यक्ष कशीश जायसवाल वह अन्य 8 से 10 लोगों ने लोहे की रॉड लेकर मारने की धमकी दी और आर्डर फर्जी है बोलकर दुकान खोलने नहीं दी।जिसकी रिपोर्ट रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस अधीक्षक तथा माननीय कोर्ट को दि गई जिसकी गंभीरता से देखकर कोर्ट के न्यायाधीश ने आर सी एस नंबर 221/ 2025 अंतर्गत 8.10.2025 कोर्ट का बिलीफ कशिश जायसवाल व अन्य के खिलाफ भेजा ऐसे कंडम आप कोर्ट की अवहेलना करने वालों पर शिघ्र गिरफ्तार कार्यवाही की मांग की गई है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.