जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर व्याख्यान का आयोजन
राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में दिनांक 29 जनवरी 2025 को “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान” विषय पर एक महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समाज की ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक समृद्धि, सामाजिक संरचना तथा आध्यात्मिक जीवन-दृष्टि से विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक समुदाय को परिचित कराना था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से पधारे प्रतिष्ठित विद्वान डॉ. गिरिजाशंकर गौतम थे। उन्होंने अपने प्रभावशाली व्याख्यान में जनजातीय समाज के प्राचीन ज्ञान, उनकी वैज्ञानिक चेतना, औषधीय परंपरा, कलात्मक अभिव्यक्तियाँ और सामाजिक समरसता पर विस्तृत एवं रोचक जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने यह भी बताया कि जनजातीय समुदाय भारतीय संस्कृति का आधारस्तंभ है और उनकी जीवन शैली प्रकृति एवं मानवता दोनों के संरक्षण का संदेश देती है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने इस व्याख्यान को अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था एवं संचालन में सुश्री सुनीता साकेत द्वारा उत्कृष्ट मंच संचालन (Stage Sanchalan) किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम का औपचारिक समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीरू लाल बरगाह तथा कार्यक्रम संयोजिका सुश्री अर्चना कुजुर द्वारा किया गया। दोनों ने मुख्य वक्ता, प्रतिभागियों और सहयोग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.