समाचार
जिला बालोद छत्तीसगढ़
भारत साहू
हिंदू जागरण का कार्य को गति देने के लिए छत्तीसगढ़ प्रांत के दिशा निर्देश अनुसार शनिवार 29 तारीख को जिला कार्यकारिणी की बैठक
राम मंदिर गुंडरदेही में रखी गई जिसमें संगठन विस्तार नए दायित्व का गठन किया गया बैठक में प्रांत कार्यकारिणी जिला के संयोजक सहसंयोजक उपस्थित रहे बैठक समय सुबह 11: बजे से 2: बजे तक चली जिसमें सर्वसम्मति से बालोद जिला संयोजक श्रीमान टेमन लाल साहू ,सहसंयोजक भारत साहू ,सहसंयोजक वेद राम निषाद, सह संयोजक महिला प्रकोष्ठ ममता निषाद, जिला कार्यकारिणी अजय देशमुख, जिला विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट रविकांत सोनकर जिला कार्यकारिणी चंदन पटेल ,कोमल साहू, तेजस यादव, दिलीप कुमार साहू ,छवि साहू ,निशांत चंद्राकर ,अनिल चौधरी ,सेवंत राम साहू ,सोमेश्वर, हिरेश गजीर
गुंडरदेही खंड
संयोजक दयाराम सिन्हा ,सह संयोजक विजय कोसरिया ,सह संयोजक फतिप साहू ,नगर संयोजक हिमांशु महोबिया, आकाश शर्मा को हिंदू जागरण मंच का दायित्व दिया गया
दिसंबर माह में हिंदू संगठन द्वारा
हिंदू सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया
हिंदू जागरण मंच
एक हिंदु संगठन है जिसका उद्देश्य अन्य धर्म से हिंदू धर्म में धर्मांतरण को रोकना और घर वापसी को बढ़ावा देना है साथ ही लव जिहाद और भूमि जिहाद के खिलाफ भी काम करना है यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर एस एस से सीधा जुड़ा हुआ है और भारत के विभिन्न राज्यों में हिंदू जागृत, संगठित, सक्रीय, सुरक्षित, के सच्चे वाक्य के साथ हिंदू जन जागरण के लिए काम करता है विभिन्न राज्यों में इसके सहयोगी समूह भी अलग-अलग नाम से सक्रिय है घर वापसी उन लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाना जिनके पूर्वजों को मुगल काल में जबरदस्ती इस्लाम में धर्मांतरित किया गया था या अन्य धर्म से उन्होंने धर्म छोड़ दिया था ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदू दलित को ईसाई धर्म में धर्ममंतरित करने के प्रयासों का विरोध करना और उन्हें रोकना लव जिहाद और भूमि जिहाद के खिलाफ लड़ाई लड़ना राष्ट्र धर्म और स्वधर्म की जागरूकता ऋषि महर्षियों के ज्ञान और विज्ञान के आधार पर लोगों में राष्ट्र धर्म और स्वधर्म की भावना जागृत करना यह आर एस एस के संघ परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके कार्यकर्ता स्वयंसेवकों के रूप में काम करते हैं और आवश्यक योजना बनाकर सहायता प्रदान करते हैं यह संगठन अपने उद्देश्य के अनुसार विभिन्न गतिविधियों और सम्मेलनों का आयोजन करता है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.