सक्त भरोसा सक्त कार्यवाहीशादी का झासा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे । आरोपी को गिर0 कर जेल भेजा गया।
थाना डोंगरगांव पुलिस - आज दिनांक 18.05.2022 को प्रार्थिया ने थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश किया कि वह मजदुरी काम करती है । उनकी पहचान रेंगाडबरी का नरेश कुमार रावटे से हुई थी। करीबन 01 वर्ष पूर्व से नरेश कुमार रावटे आवेदिका के साथ शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर पीड़िता क साथ शरीरिक संबंध बनाकर जिससे, पांच माह का गर्भवती है । आरोपी द्वारा शादी नही करूगा कहकर बच्चा गिरा दो कहकर धमकी देता है । कि रिपोर्ट पर आरोपी नरेश कुमार रावटे पिता महेश राम रावटे उम्र 38 साल निवासी रेंगाडबरी थाना मंगचुआ जिला बालोद छ0ग0 के विरूद्ध अप0क्र0 225/2022 धारा 376, 376(2)ढ, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो की दी गई । मामला गंभीर प्रवृत्ती का होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे अं0चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर , के नेतृत्व में आरोपी के फरार होने के पूर्व मौके पर पहुचकर आरोपी नरेश कुमार रावटे पिता महेश राम रावटे उम्र 38 साल निवासी रेंगाडबरी थाना मंगचुआ जिला बालोद छ0ग0 को पकड़ा गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से गिर0 का ज्यूडिशियल रिमांड पर आरोपी को जेल भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगांव पुलिस का विशेष योगदान रहा ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.