स्नेहिल बंजारा द्वारा कक्षा 10 वी में 94.5 प्रतिशत प्राप्त कर नाम रौशन किया
माध्यमिक शिक्षा मंडल छ ग ने वर्तमान में परीक्षा परिणाम घोषित किये।
CNI NEWS स्नेहिल बंजारा द्वारा कक्षा 10 वी में 94.5 प्रतिशत प्राप्त कर नाम रौशन किया। माध्यमिक शिक्षा मंडल छ ग ने वर्तमान में परीक्षा परिणाम घोषित किये जिसमे बहुत से बच्चे सफलता प्राप्त किये जिसमे सबने बड़ी मेहनत और लगन से ये सफलता प्राप्त की इसी कड़ी में एक छोटे से ग्राम पंचायत कुरयारी जिला जांजगीर चांपा के 10 वी के छात्र स्नेहील बंजारा ने 94.5प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया स्नेहिल आत्मानंद स्कूल के छात्र है स्नेहिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन माता पिता एवं दीदी नमन तेंदुलकर को दिया श्रीमती नमन तेंदुलकर ने बताया कि बीते 2साल से कोविड के कारण स्कूलों की पढ़ाई बन्द के बराबर थी तो भी से जिसे जैसे संसाधन मिले उसी में पढ़ाई कीये जिसमे ऑन लाइन क्लास अटेंड करना और पढ़ाई को समझना अपनी दिक्कतों को दूर करना इस शिक्षण सत्र में चुनौती भरा रहा है जिसमे उनके भाई ने भी खूब मेहनत की औऱ 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और अपने स्कूल में दूसरे स्थान पर है अगर कोविड का दौर नही होता तो निश्चित रूप स स्नेहिल का प्रदर्शन और भी उत्कृष्ट रहता स्नेहिल अपनी आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय से करना चाहते है और वो डॉक्टर बन कर ग्रामीण छेत्र में स्वास्थ्य की सुविधा सबकों मुहैय्या हो इसके लिये प्रयास करना चाहते है स्नेहिल मरवाही व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमान नरेंद्र तेंदुलकर के ब्रदर इन लॉ है जिन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.