गुण्डरदेही । छत्तीसगढ़ बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाठागांव आर के हाई स्कुल परीक्षा मे भामेश्वर कुमार पिता बलराम ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और कुमारी साधना साहू पिता पंचू राम साहू ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में कुमारी उर्वशी देशमुख पिता पीला लाल देशमुख ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और कुमारी निधि पिता दीपक कुमार ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ज्ञात हो कि करोना के कारण पिछले वर्ष से पढ़ाई बाधित रहा है फिर भी बच्चों ने कड़ी मेहनत कर अपने प्रतिभा को बनाए रखने मे सफल रहा प्रतिभाशाली इन बच्चों के साथ परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियो को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सलीम खान संजय साहू शेष नारायण वर्मा प्रभारी प्राचार्य गजेन्द्र यदु चंद्रशेखर तिवारी प्रमोद देशमुख पीला लाल देशमुख खेमराज साहू सुमन तिवारी जीएफ तिग्गा रंजना सिंह नारायणी जगत भद्रशीला देशमुख सुनीता अग्रवाल कौशिल्या देवांगन नीलम सिंह विनोद नेताम डीलेश्वर साहू चंद्रहास साहू चित्रकांत साहू मनीष सोनी ने बच्चो को बधाई दी है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.