पेट्रोल पंप मैनेजर के घर चोरी के माल सहित आरोपी गिरफतार ।
गांव के ही बदमाशों द्वारा प्लानिंग के साथ किया गया चोरी
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.....प्रार्थी पेट्रोल पंप एस. एस प लखराम का मैनेजर नंदकुमार श्यामले पिता परसुराम श्यामले थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.05.2022 के दरमियानी रात पेट्रोल पंप का बिकी रकम नगदी रकम 1.77.12500 रु को अपने घर के आलमारी में रखकर खाना खाकर सह परिवार सो गये थे कि सुबह जगने पर आलमारी खुला हुआ था आलमारी में रखे नगदी रकम एक लाख 77 हजार 125 रू नहीं थे किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त नगदी रकम को चोरी कर ले गये है
जिसकी रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में गंभीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार अज्ञात चोर तथा चोरी का मशरूका का पतासाजी करने दौरान गांव के ही सिरफिरे बदमाश परमेश्वर के ऊपर निगाह रखते हुये अनियमित खर्च पर संदेह पर कड़ाई से पूछताछ करने उक्त घटना को अपने अन्य साथी टीकाराम केवट तथा 02 विधि से सर्धरत बालक के साथ चोरी करना स्वीकार किये मामले में मुख्य आरोपी परमेश्वर पूछताछ करने पर जीवन देवागन के घर के सामने रहता है जिन्होंने ने पेसु को घरेलू सिलेंडर जुगाड़ करने की बात कही थी जिसे चोरी करने की प्लानिंग आरोपीयों ने की और चोरी करने प्रार्थी के घर पहुंचे सिलेंडर चोरी करने के दौरान ही प्रार्थी का घर का दरवाजा खुला पाकर घर अंदर घुसने पर बरामदे में आलमारी का चाबी पाकर पैसे निकाल है। आरोपी जीवन देवागन फरार हैं जिनकी लगातार पता तलास जारी है गिरफतार आरोपी पेसु उर्फ परमेश्वर केवट, टीकराम केवट, जीवन देवागन और दो नाबालिक बालक



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.