पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु संबंधित विभागों के क बसर्मचारी की उपस्थिति रही जिसमें राजस्व निरीक्षक श्री जितेन्द्र सोलंकी पटवारी, पंचायत सचिव इसरार कुरेशी, रोजगार सहायक ओंमकार झारिया, बसंती ठाकुर मोबिलाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री कमलेशिया, गीता डेहरिया श्री नीलम राजपूत सहकारिता समिति प्रबंधक ,सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग, डॉ धनवान शाह पशुपालन लखनादौन,कु.प्रियंक चौधरी पशु पालन A V F o गणेशगंज,एम जी गोस्वामी कृषि विभाग, सरपंच रामकुमारी बाई, उपसरपंच बृजेश तिवारी जनपद सदस्य अजय सिंह ठाकुर,
उपस्थित रहे शिविर में ग्राम पंचायत के ग्रामीण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि के ,14 फार्म पीएम किसान कल्याण निधि का एक फार्म स्वच्छ भारत मिशन व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु 95 फार्म वृद्धावस्था पेंशन का 4 फार्म प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एक फार्म, लाड़ली लक्ष्मी योजना के दो फार्म, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 4 फार्म मध्यप्रदेश भवन एवं किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन एक फार्म इस प्रकार अन्य योजनाओं के फार्म भी ग्राम पंचायत में ग्रामीण ने जमा किए शिविर में खासकर खुशी का माहौल जब बढ़ गया जब क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधियों ने फूल माला एवं तिलक रोरी लगाकर ग्रामीणों स्वागत किया शिविर मैं ग्राम के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ग्राम पंचायत गणेशगंज साथ ही समस्त पंचों ने अपने अपने वार्ड के ग्रामीण को लाभान्वित कराने में अहम भूमिका निभाई शिविर में शासन की योजनाओं से संबंधित प्रचार प्रसार कर लोगों को अवगत कराया गया ग्राम पंचायत के सरपंच राजकुमारी बाई, ने बताया की ग्राम पंचायत में जमा हुये आवेदन की जांच पड़ताल कर पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा इसी कार्यक्रम पहुंच
जिला कलेक्टर डाॅ राहुल हरिदास फिटिंग और सभी अधिकारी मौजूद रहे
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन से जय प्रदास मल्लाम की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.