सांसद ढालसिंह बिसेन का अनुसूचित जाति के लोगों ने फूका पुतला।
दिनांक 18।09।21 को अंबेडकर चौंक सिवनी में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद के द्वारा महाकौशल क्षेत्र के सिवनी जिले मैं राजपूत ठाकुर की उपजाति बावरी जाति के संबंध में सांसद व विधायक द्वारा शासन प्रशासन को गुमराह कर अनुचित लाभ दिलवाने के प्रयास पर कार्यवाही करते हुए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए जाने हेतु राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम पर अंबेडकर चौक सिवनी में सौंपा गया ज्ञापन सिवनी के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालकर किया गया विरोध प्रदर्शन क्या है जिले में बागरी समाज की हकीकत मध्य प्रदेश के सिवनी में राजपूत ठाकुर की उपजाति बावरी जाति जो संपन्न मालगुजार है अपने नाम के आगे ठाकुर लिखते हैं मूल अनुसूचित जाति के लोगों के साथ जात पात का भेदभाव छुआछूत का भेदभाव करते हैं अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवा कर अनुसूचित जाति का फायदा उठा रहे हैं जिस में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर राजपूत ठाकुर की उपजाति बावरी जाति के सैकड़ों लोग साथ की सेवा एवं यअनुसूचित जाति की आरक्षित सीटों में भाग ले रहे हैं। सी एन आई न्यूज़ सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया/ जय डेहरिया की रिपोर्ट ।।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.