मध्यप्रदेश सिवनी सी. एन. आई. न्यूज
लखनादौन थाना में शिकायत के बाद नहीं हो रही कार्यवाही
ग्राम पंचायत गणेशगंज एवं ग्राम पंचायत भजिया के सचिव सूचना का अधिकार की उड़ा रहा धज्जियां, नहीं दे रहे जानकारी
सूचना का अधिकार आम आदमी का अधिकार होता है जिसके तहत कोई भी आम व्यक्ति इस अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त कर सकता है लेकिन ग्राम पंचायत गणेशगंज एवं ग्राम पंचायत भजिया के सचिवों के द्वारा इस अधिकार का हनन किया जा रहा है
ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा जब पंचायत में हुई कार्यो का विवरण जानने के लिए सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने के लिए आम आदमी जाता है तो ना तो जानकारी देते हैं बल्कि जानकारी मांगने वाले को डराते धमकाते हैं हरिभूमि संवाददाता छब्बीलाल कमलेशिया के द्वारा ग्राम पंचायत गणेशगंज एवं ग्राम पंचायत भजिया में सीसी रोड में हुए कार्यों का विवरण जानने के लिए आईटीआई लगाइए आईटीआई की तय सीमा के तहत संवाददाता छब्बीलाल कमलेशिया को ना तो बुलाया गया ना ही उन्हें जानकारी दी गई जब दोबारा में जानकारी लेने हेतु पंचायत में छब्बीलाल कमलेशिया गए तो सचिवों के द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया इसकी जानकारी समीप के थाना लखनादौन में शिकायत दर्ज कराई गई तो बीते 2 दिन के बाद भी छब्बीलाल कमलेशिया हैं कि किसी प्रकार की समस्या का निराकरण नहीं किया गया। इस तरह की व्यवस्था यदि समाज में रही तो आम आदमी जाए दो कहां जाए एक और से उसे अपने अधिकारों के तहत ना तो जानकारी प्राप्त हो रही है जब उसे डराया धमकाया गया तो कानून की शरण में गया तो वहां उनकी द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई इन परिस्थितियों में एक आम नागरिक करें तो क्यों करें इस पूरे मामले को जिला पंचायत अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक को संज्ञान में लेना चाहिए एक और जिला पंचायत के अधीनस्थ कार्य कर रहे सचिवों के द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है वहीं कानून व्यवस्था को संचालन करने वाले अधिकारियों के द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.