मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
सहायक शिक्षिका श्रीमती जलेश्वरी गेंदले द्वारा लिखित काव्य संग्रह "चेतना के बीज" का लखनऊ में हुआ विमोचन
सरगांव - बोधिसत्व बाबा साहेब टुडे मासिक पत्रिका के बैनर तले आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मान समारोह में सहायक शिक्षिका श्रीमती जलेश्वरी गेंदले द्वारा लिखित काव्य संग्रह "चेतना के बीज" का विमोचन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति खेमकरन जी एवं डॉ मंजू लाल जी (लंदन) तथा प्रोफेसर श्यौराज सिंह बेचैन (विभागाध्यक्ष हिंदी, विश्वविद्यालय दिल्ली) साथ मंचासीन कई अतिथियों एवं वरिष्ठ साहित्यकारों के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम के संयोजक व आयोजन सामान्य ज्ञान प्रकाश जखमी जी एवं संचालन श्री वी आर अंबेडकर व संगीता गौतम ने किया उक्त विमोचन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से 16 सदस्य गए हुए थे जिनको सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में जिन लोगों को सम्मानित किया गया और उसमें श्री बी.पी. टोडर (व्याख्याता )सतीश रात्रे (शिक्षक) श्रीमती जलेश्वरी गेंदले (सहायक शिक्षक )श्री नरेंद्र बंजारे सहायक शिक्षक श्री चुन्नीलाल सिन्हा सहायक शिक्षक श्री नरेंद्र गेंदले (छात्र एलएलबी )श्री दिनेश्वर गेंदले सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओंकार पात्रे सहायक शिक्षक हैं उक्त कार्यक्रम में श्री उत्तम बंजारे ,श्रीमती धरमनी बंजारे, कुमारी अवंतिका बंजारे ,अतुल बंजारे ,श्रीमती उर्मिला टोडर, आयुष गेंदले आशुतोष गेंदले आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.