जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव शाह ने सीतागांव के हाई स्कूल उन्ययन को लेकर सौपा ज्ञापन..
मोहला। मानपुर वि.ख.केग्राम सीतागांव मे शाला प्रवेश की तारीख
26/07/2023 से शैक्षणिक कार्य बंद है। कुछदिनो के लिये तालाबंदी भी किया गया था। यहांके ग्रामीणो ने बताया कि, विगत 05वर्षो से हायर सैकन्डरी स्कूल की मांग सीतागांव की जनता कर रही है।
सैकडो आश्वासन के बाद भी उक्त कार्य मे विलंब हो रहा है। परिणाम स्वरूप क्षैत्रीय जनमानस मे आक्रोश हैतथा छात्रो का विद्यालय बहिष्कार जारी है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है ।
15किलोमीटर की दूरी मे कोई हाईस्कूल नहीं है। अन्यत्र जगह जाना पडता है। इसआशय का ज्ञापन जिलाधीस को सौपा गयाव तत्कालिक कार्यवाही की मांग की गई। मांग व समास्या का समाधान 03दिनो के अंदर न होने पर उग्आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
बहर हाल सीतागांव केहाईस्कूलउऩ्यन्न व समास्या का समाधान कब होगा यह आने वाला समय ही बतलायेगा। लेकिन सीतागांव के आसपास विद्यार्थी नवीन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी मेउच्च शिक्षा के लिये भटकते व परेशान है जिसे नकारा नहीजासकता।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.