रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
दूल्हा का बरात निकला बैलगाड़ी पर जीवंत हो उठा 19 वी सदी का दौर का झलक देखने पहुंचे आस पास के ग्रामीण
खरोरा__
खरोरा से लगे ग्राम पंचायत कोसरंगी में ग्राम पंचायत परसदा निवासी प्रदीप साहू और उनके सपरिवार बैलगाड़ी में सवार होके पहुंचे ग्राम कोसरंगी निवासी राधा साहू से प्रदीप साहू का विवाह हुआ इस तरह का आयोजन की विचार के बारे मे दूल्हा प्रदीप साहू ने बताया की पुरानी संस्कृति को आज के इस आधुनिक युग में रखने का प्रयास किया हूं अक्सर बड़े बुजुर्ग ने बताते थे की बैल गाड़ी में सवार होके बरात जाते थे
वही तिहारू साहू ने बताया कि उन्होंने बताया कि उनके बेटे की इच्छा थी कि लोग हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परंपरा को भूल रहे हैं। इसे लोग याद रखें और भावी पीढ़ी इससे परिचित हो इस सोच के साथ शादी में पूरी व्यवस्था गांव की पुरानी पंरपरा के आधार पर हो।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.