ग्रामीणों की पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जनपद सदस्य संजय बैस एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन ने बीएसपी मुख्य प्रबंधक से मुलाकात की
छत्तीसगढ़। राजहरा से निकलने वाला केसला नाला सूखने से किसान चिंतित किसान एवम जन मानस की चिंता की लकीर बड़ने लगी कुसुमकसा अरमूरकसा कारिया टोला शिकारी टोला के किसान क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैंस से मिलकर केसला नाला देवदाहरा नाला में पानी छोड़ने की मांग किए जनपद सदस्य संजय बैंस ने क्षेत्र के किसानों के बात को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के किसानों के साथ भोयरटोला जलाशय का निरक्षण अधिकारियों और किसानों के साथ किया साथ ही भोयर टोला के ग्रामीण और प्रभावित किसानों के साथ बैठक कर समस्या के निराकरण करने के लिए निर्देशित कर शीघ्र समस्या निराकरण कर किसानों को पानी की समुचित व्यवस्था बनाने के लिए कहा भोयार टोला के किसान जनपद सदस्य संजय बैंस से कहे की अगर बीएसपी अपनी हितकसा बांध से पानी छोड़ते है तो हमारे भोयरटोला के साथ ही साथ क्षेत्र के किसानों को पानी की समस्या का निदान हो पाएगा क्षेत्र के किसानों के बात को गंभीरता से लेते हुए जनपद सदस्य संजय बैंस भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन सरपंच ग्राम पंचायत धुर्वाटोला गणेश श्वेता और सैकड़ों किसान के साथ बीएसपी के मुख्य प्रबंधक श्री आर बी गहरवार जी से मुलाकात कर पानी छोड़ने के लिए ज्ञापन दिए किसानों की बात को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पानी छोड़ने के लिए हम विचार करेंगे इस अवसर पर किसान जगत सिन्हा गोविंद चुरेंद्र भागवत किसान मुकेश साहू दीपक चिराम चोवा राम धनेश कुमार आत्मा राम सुभाष मंडावी भीषण नारायण धनकर रूधन धुर्वे पनिका राम धुर्वे उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.