Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 15, 2024

समर कैंप में विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है _राहंगडाले


 समर कैंप में विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है _राहंगडाले



बालाघाट  मध्यप्रदेश / शाला सत्र में छुट्टियों का फायदा छात्र _छात्राओं को मिले । इसके लिए शालाओं में समर कैंप लगाया जाना अति आवश्यक हैं। क्योंकि छुट्टियों में बच्चो को खेलो का अच्छा माहौल मिले तो बच्चो का मानसिक और शारीरिक विकास होगा । इस आशय की बात शासकीय वीरांगना दुर्गावती सी एम राइज स्कूल के प्राचार्य युवराज राहग डाले ने कैंप में शामिल बच्चो को संबोधित करते हुए कहा । प्राचार्य ने बताया कि जब मैंने इस स्कूलब्ला चार्ज लिया था ,तब स्कूल का बजट जीरो था ।स् कूल का परीक्षा परिणाम भी मात्र २७ प्रतिशत था । किंतु मुझे यह बताने में गर्व हो रहा है कि आज मेरे स्कूल का परीक्षा परिणाम सिर्फ दो महीने की मेहनत से ८९ प्रतिशत हो गया है । यह सब मेरे स्टाफ की मेहनत का फल है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षिका श्रीमती स्वप्ना लाल ने बताया कि समर कैंप में अजय कनोजिया ने नृत्य , अभिजीत सिंह ने म्यूजिक और मयंक बसोने ने वाद्य तथा स्वप्नालाल और आशीष श्रीवास्तव ने अंग्रेजी की शिक्षा दी । कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ए के उपाध्याय , राजेंद्र कला मंदिर के संचालक संजय ठाकुर , इतिहास एवं पुरातत्व के अध्यक्ष डा वीरेंद्र सिंह गहरवार , जिला साहित्य सुमन के सुंदर बालाघाती उपस्थित रहे ।प्रारंभ में अतिथियों ने सरस्वती जी को छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती एस लाल ने इंग्लिश में तथा अभिजीत सिंह ठाकुर ने हिंदी में बारी बारी से किया । सी एन आई न्यूज के लिए बालाघाट से पृथ्वीराज अकेला की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad