Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 15, 2024

तुलेश्वर कुमार सेन का समाज गौरव के रूप में सम्मान

 तुलेश्वर कुमार सेन का समाज गौरव के रूप में सम्मान



छत्तीसगढ। शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना, संकुल केंद्र घिरघोली, विकास खंड छुई खदान, जिला केसीजी में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत श्री तुलेश्वर कुमार सेन राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक का समाज गौरव के रूप में सम्मान किया गया।श्री तुलेश्वर कुमार सेन अपने शिक्षकीय कार्यों को बखूबी निभाते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं अपने नशा मुक्ति उद्बोधन, रैली, प्रदर्शनी, गीत कविता, संस्मरण, समसामयिक आलेखों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं आज के समय में सभी मनुष्य नशा से होने वाले नुकसान को जानने के बाद भी नशा के रूप में बीड़ी, सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा, गुड़ाखू,गांजा का सेवन कर रहे हैं जिससे स्वयं का तन _मन _धन तीनों बर्बाद हो जाता है।व्यक्तिगत नुकसान तो करता ही है उसके साथ परिवारिक, सामाजिक, आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।उन्हीं पैसों को बचाकर अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई,घर परिवार को शिक्षा और संस्कार देने में लगाना चाहिए।दिन रात की कड़ी मेहनत के रूप में मिलने वाली राशि को परिवार के विकास में लगाना चाहिए परंतु कुछ लोग कुछ पल के मनोरंजन और मस्ती के लिए अपने जीवन को दांव में लगा देते हैं।घर परिवार की मान मर्यादा को बीच बाजार नीलाम करवा देते हैं जिसका परिणाम ये होता है की परिवार में कलह, झगड़ा लड़ाई, मारपीट, तलाक,खून खराब तक की नौबत आ जाती है जिसके बाद कोर्ट कचहरी, पुलिस और अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है।अत:आप सभी लोग स्वयं नशा मुक्त जीवन जिएं और आनेवाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाए।प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया का भी सदुपयोग करना जरूरी है।कुछ नया नशा आजकल परिवार में छा रहा जिसके कारण कई घर परिवार बिखर रहा है।जिसका नाम है मोबाइल फोन और टीवी सीरियल ।जिसका दुरुपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है।ससुराल और मायके वालों के बीच में पल पल की खबर मिनट टू मिनट पहुंच रहा है।उनके इसी प्रयास को देखते हुए सर्व सेन नाई समाज पलारी ने समाज गौरव के रूप में सम्मान किया।कार्यक्रम में सर्व सेन नाई समाज के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, ब्लाक और सर्किल के सभी प्रकोष्ठ,युवा सेन समाज, सेलून संघ, महिला प्रकोष्ठ और सभी  सदस्यों की उपस्थिति में मोमेंटो,श्रीफल और अंग वस्त्र से सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी लोक गीत गायक सुपर स्टार श्री किशन सेन,केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री नंद कुमार सेन,सर्व सेन नाई समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद सेन,श्री महेंद्र सेन,मूलेश्वर श्रीवास,राजा सेन, जीतु सेन,हरिशंकर सेन,पहलवान सेन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad