युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री साय से की सौजन्य मुलाकात
खरखरा जलाशय से नगर में पेयजल व्यवस्था हेतु जताया आभार
छत्तीसगढ। मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. लाल महेंद्र सिंह टेकाम एवं श्रीमती नीलिमा टेकाम के सुपुत्र विधानसभा समन्वयक युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने मुलाकात कर क्षेत्र की राजनीति गतिविधियों पर चर्चाएं की श्री साय ने युवराज निवेंद्र को क्षेत्र में सक्रिय रहने की सलाह दी
श्री टेकाम ने नगर में उनके माता–पिता के विधायक कार्यकाल 2003 से उठाय गय मुद्दे पर नगर के खरखरा से पेयजल व्यवस्था बनाने पर हृदय से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया ......
श्री टेकाम के साथ मुख्य रूप से युवा नेता जयदीप गुप्ता, युवा नेता निखिल शर्मा ,प्रणव साहू , अंगद टेकाम , आदि शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.