पंडित हनुमान प्रसाद जी दुबे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम होगा सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से कालीबाड़ी तक मार्ग का नामकरण ।
सी एन आइ न्यूज -पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर -सरयूपारीण समाज के गौरव पंडित हनुमान प्रसाद जी दुबे (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) पार्षद (वार्ड मेम्बर -1957)टिकरापारा रायपुर के नाम पर सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से कालीबाडी़ चौक तक के मार्ग का नामकरण नगर निगम रायपुर के द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को संपन्न होगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं.सत्यनारायण शर्मा पूर्व मंत्री व राजेश्री महन्त डॉ. रामसुंदर दास पूर्व विधायक की अध्यक्षता में रविवार को सिद्धार्थ चौक टिकरापारा में होगा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.