राजनांदगाँव
मॉ बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ मंदिर दर्शन हेतु आये दर्शनार्थियों में से गुम पर्स एवं गुम इन्सान को उसके परिजनों को पुलिस द्वारा सौपा गया।
नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस डोंगरगढ़ मॉ बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन व मेला में अपने परिजनों से बिछड़े एक नन्ही बालिका एवं तीन बालक तथा 01 वृद्ध महिला को पुलिस द्वारा ढूंढ कर उनके परिजनों को किया सुपूर्द।
गुम बच्चों एवं वृद्ध महिला के सकुशल मिलने से दुखी परिजन हुए हर्षित।
पुलिस द्वारा मेला स्थल एवं मंदिर में अपने बच्चो का हाथ पकड़ कर रखने एवं अपने नजर में रखने हेतु माईक सेट में लगातार हिदायत दी जा रही है।
एक लावारिस पर्स मिलने पर, पर्स में मिले दस्तावेज के आधार पर पर्सधारक से सम्पर्क कर किया गया पर्स वापस।
दिनांक 03.10.2024 से 12.10.2024 तक मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु श्रद्वालुगण हजारों की संख्या में रोज डोंगरगढ़ दर्शन के लिए आ रहें है। इस दौरान कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात कर चोर, पाकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान आज दिनांक 03-04.10.2024 को नवरात्रि के दिन व देर रात्रि श्रद्धालुओं के भीड़ में अपने परिजनों से दूर होकर बिछड़े/गुम हुए नन्ही बालिका एवं बालक को नवरात्रि मेला प्रबंध में तैनात पुलिस स्टाफ़ द्वारा आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में देर रात्रि तत्परता से पतासाजी कर माईक सेट द्वारा लगातार सूचना-प्रसार कर लापता हुए बालिका एवं 03 बालक को कुछ ही समय में सकुशल उसके माता व परिजनों को सुपुर्द किया गया, इसी प्रकार एक वृद्ध महिला भी अपने परिजनों से भटक कर बिछड़ गयी थी जिसे पुलिस द्वारा ढुढकर उसे भी उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया जिससे गुम बच्चों एवं वृद्ध महिला के सकुशल मिलने से दुखी परिजन हुए हर्षित हुए तथा दर्शनार्थियों को बच्चों पर विशेष ध्यान ओर सावधानिपूर्वक ख्याल रखने हेतु हिदायत भी दी गई एवम् एक लावारिस लेडिस पर्स मिलने पर पुलिस टीम द्वारा पर्स में रखे दस्तावेज के आधार पर पर्स स्वामी को ढूंढ कर उसमें मौजूद सोने एवं चांदी के ज्वेलरी तथा रूपये को सकुशल पर्स को सौंपा गया । नीचे मंदिर, उपर मंदिर एवं मेला स्थल में राजनांदगांव पुलिस लगातार तैनात है और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने तथा निर्धारित पार्किंग में अपना वाहन खड़े करने हेतु अपील करती है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.