गोलाझर सोसायटी पं क्र 199 के अध्यक्ष पद का प्रभार आदरणीय श्री जगमोहन लाल नायक द्वारा ली गई
आज दिनांक 19.11.2024 मंगलवार को गोलाझर सोसायटी पं क्र 199 के अध्यक्ष पद का प्रभार आदरणीय श्री जगमोहन लाल नायक द्वारा ली गई प्रभार के बेला पर सोसायटी के अंतर्गत आनेवाले ग्राम के किसान बन्धु एवम् बीजेपी के कार्यकर्ता एवं सरपंच समस्त कर्मचारी के समक्ष प्रभार लिये और सभी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद रहा उपस्थित वरिष्ठ जन सुरेश कुमार नायक फड प्रभारी चान्दन ओमप्रकाश नायक फड प्रभारी गोलाझर भोलानाथ नायक प्रभारी गोलाझर सोसायटी किसान बन्धु पदमलोचन पटेल भागूराम पटेल उमाशंकर नायक मोहरसाय नायक रामकुमार नायक उप सरपंच जयलाल यादव नारायण बरीहा डॉ कुंज पटेल लीलाम्बर पटेल संकुल कुमार नीलसिंग सिदार
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.