दाहोद गुजरात के रोलिंग स्टॉक कारखाने के गेट पर पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद की विशाल गेट मीटिंग हुई
पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद रतलाम मंडल ने दाहोद वर्कशॉप में किया विशाल जनसंपर्क और गेट मीटिंग,
जोनल संगठन महामंत्री शिव लहरी शर्मा द्वारा मंडल और शाखा पदाधिकारीगण के साथ scst/OBC एसोसिएशन और अन्य एसोसिएशन के साथ जोरदार गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप में की गयी ।
जिसमें मंडल मंत्री प्रशांत पांडेय, मंडल अध्यक्ष मुकेश मीणा, रनिंग शाखा सचिव रवि मीणा, रनिंग शाखा अध्यक्ष रणजीत यादव,s&t, शाखा अध्यक्ष प्रेम राज मीणा,
देवी शंकर मीणा, दाहोद वर्कशॉप शाखा अध्यक्ष अजय महाजन, संगठन मंत्री id मिश्रा, मंडल प्रवक्ता सुजीत कुमार शर्मा, अनिल ओझा,
ओबीसी एसोसिएशन संरक्षक आर. पी. शर्मा, obc एसोसिएशन के शाखा सचिव एवं शाखा अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Sc st एसोसिएशन के दाहोद शाखा अध्यक्ष वाला भाई, सचिव प्रताप भाई, एडिशनल सचिव दिलीप भाई राठोर, उपाध्यक्ष तरुण भाई के साथ भारी संख्या में पदाधिकारी गण शामिल हुए।
इंजीनियरिंग एसोसिएशन के भी पदाधिकारीयों ने इस गेट मीटिंग को सफल बनाया
शिव लहरी शर्मा ने बताया कि परिषद, पुरानी पेंशन की मांग को सफल करने के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी। जिससे कर्मचारियों को उनकी अब और अधिकार मिल सके। आज भारी संख्या में सभी कर्मचारियों ने परिषद को जिताने का वादा किया है।
मंडल मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार शर्मा ने बताया, कि संगठन राष्ट्रीय रेल हित और कर्मचारी हित के लिए सदैव तत्पर रहती है। उनकी अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती है।
देवी शंकर मीणा ने बताया कि कर्मचारियों में एक अलग ही जोश और उमंग है। परिवर्तन लाने का एक अलग ही भविष्य कर्मचारी परिषद में दिख रहा है।
अहमदाबाद से पधारे जोनल संरक्षक आर. पी. शर्माने बताया कि 11 साल बाद परिषद की ही बदौलत चुनाव कराए जा रहे हैं। परिषद आठवें वेतन आयोग की मांग को लेकर संघर्षशील है और आने वाले समय में कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा। परिषद के प्रयास से
इस गेट मीटिंग में भारी संख्या मे कर्मचारियों ने गेट मीटिंग को सफल बनाया और परिषद को विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया। साथ ही कर्मचारी परिषद को यह जानकारी भी मिली, कि डिप्टी सी एम ई, कर्मचारियों के साथ गाली गलौच एवं अभद्र भाषा से पेश आते हैं। जिसका किसी यूनियन ने विरोध नहीं किया। एक मात्र कर्मचारी परिषद ने विशाल गेट मीटिंग में डिप्टी सी एम ई को अपना रवैया सुधारने की चेतावनी दी है ।
इस बार कर्मचारी परिषद कांटे की टकर दे रही है
दाहोद गुजरात से पूनम प्रदीप प्रजापति कि रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.